लाखों की धोखाधड़ी करने वाला निलंबित सिपाही मेरठ से गिरफ्तार

 देहरादून –  डालनवाला थाने मेें पंजीकृत मु0अ0स0 216/20 धारा 420/406 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त सुशील कुमार को पल्लवपुरम, मेरठ से गिरफ्तार किया गया है।  न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है।




अभियुक्त सुशील कुमार 34 वर्षीय  पुत्र स्व:लहर सिंह से पुलिस पूछताछ में बताया गया कि मैं वर्ष 2011 में बतौर कांस्टेबल जनपद मेरठ से भर्ती हुआ था तथा करीब 2 वर्ष पूर्व मैं पुलिस लाइन सहारनपुर में तैनात था।  मैंने वहां से उपार्जित अवकाश लिया था, उसके बाद से मै अपनी मूल तैनाती  पुलिस लाइन सहारनपुर नहीं गया, जिसके चलते पुलिस विभाग द्वारा मुझे निलंबित कर दिया गया था तभी से मैने पहले फ्यूचर मेकर कंपनी में , फिर राधव माधव कंपनी  में काम किया।  कंपनी के  प्रचार प्रसार का काम करने मैं अकसर देहरादून आता रहता था तभी मेरी मुलाकात अर्जुन सिंह से हुई। मैैंने अर्जुन सिंह को कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर 22 लाख रू लिए थे। फिर दोनों कंपनियों पर धोखा धडी के मुकदमे दर्ज हो गए इस लिए दोनों कंपनी बंद हो गई थी। मैने इन दोनों कम्पनी से काम छोड़ दिया था और अब वर्तमान में पल्लवपुरम में Evic science नाम से कंपनी खोली हुई है, जिसमें मैं  डायरेक्टर हूँ। 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार