सहकारी बैंक में की सेंधमारी मगर बैंक से निकले खाली हाथ
सेलाकुई – सेलाकुई थाने में विजेंद्र सिंह रावत पुत्र रघुवीर सिंह रावत शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा सेलाकुई देहरादून ने थाना सेलाकुई पर जिला सहकारी बैंक मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने का प्रयास किया तथा पडोस में रमेश चन्द की परचून की दुकान व मौ0 नदीम की कैमिस्ट की दुकान से नगदी व खाने पीने के सामान की चोरी करने के संबंध में थाना पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
साथ ही 26-दिसम्बप-21 को अनिबार्न पुत्र एस.एस. बारिक निवासी 32/2 शिव तलाव भद्रकाली हुगली पश्चिम बंगाल हाल निवासी साई हॉस्टल डीपीएस स्कूल के पास सेलाकुई जनपद देहरादून में थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा रात में वादी के किराए के कमरे से उसका एक लैपटॉप एक मोबाइल फोन माउस एवं चार्जर इत्यादि चोरी कर लिया गया है वादी की लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मैं अभियोग पंजीकृत किया गया! इन सभी चोरी एवं नकबजानी की घटनाओं के लिए पुलिस टीम गठित की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में घटना स्थल के आसपास एवं थाना क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्ध रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल ते हुए सीसीटीवी कैमरा की मदद लेते हुए क्षेत्र में मुखबिर लगाये गए।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना घटनास्थल के आसपास लगे करीब 80 सीसीटीवी कैमरौ को चैक किया गया जिसमें दो अभियुक्त संदिग्ध अवस्था में घटना करते हुए दिखाई दिए सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाये गए। 26/27- दिसम्बर की रात में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर एबीसी बैरिंग कंपनी के पास अभियुक्त रिजवान उम्र 25 वर्ष एवं अभियुक्त शहजाद उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से घटनाओं में चोरी गया लैपटॉप मोबाइल फोन चार्जर माउस एवं ₹1430/- नगदी बरामद कर नकबजनी एवं चोरी तथा बैंक चोरी के प्रयास की घटनाओं का खुलासा किया गया!
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह स्मैक पीने के आदी हैं तथा स्मैक महंगे दामों में मिलने के कारण इनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं यह दोनों पहले मजदूरी करते थे लेकिन मजदूरी के पैसों से स्मैक खरीदा जाना संभव नहीं था जिस कारण दोनों अभियुक्त गण राह चलते आम जनता की संपत्ति की चोरी करते रहे लेकिन जब इनको अत्यधिक स्मैक की आवश्यकता पड़ी तो इन्होंने दुकानों और लोगों की घरों में चोरी करने की योजना बनाई और 18 और 19 दिसंबर की रात्रि में दोनों अभियुक्तों ने सेलाकुई बाजार में स्थित सहकारी बैंक की दीवार में नकब लगाकर सेंधमारी की गई तो बैंक से कोई नकदी प्राप्त नहीं हुई। जिसके बाद अभियुक्त गण द्वारा पड़ोस में परचून की दुकान श्री रमेश चंद्र एवं केमिस्ट की दुकान मोहम्मद आलम की दुकान में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर दुकानों से ₹3000 नगदी एवं घी, काजू बादाम आदि चोरी किए थे जिनको अभियुक्तों द्वारा राह चलते व्यक्तियों को बेच दिया था। और प्राप्त रुपयों की स्मैक खरीद ली थी सामान बिक्री के जो पैसे बचे थे वह 1430 रुपए इनके कब्जे से बरामद कर लिए गए । तथा वादी 3 अनिबार्न बारिक जो डीबीएस कॉलेज में लॉ का छात्र है के कमरे से 25/26-दिसम्बर 21 की रात में अभियुक्त द्वारा वादी का लैपटॉप मोबाइल फोन एंड्राइड चार्जर माउस आदि चोरी कर लिए थे जिनको अभियुक्तों के कब्जे से मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया गया है।
Comments
Post a Comment