स्मैक की तस्करी में दो तस्कर हुए गिरफ्तार

 रायवाला – रायवाला क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष  भुवन चन्द्र पुजारी के लिए गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों को चैकिंग को भेजा गया।गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे अंडरपास रायवाला के पास मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।


  चैकिंग के दौरान गाड़ी संख्या UK07BG0069 एसेंट कार जो हरिद्वार की तरफ से देहरादून की ओर रही थी। चैकिंग में नियुक्त पुलिस कर्मचारी को चैकिंग करता हुआ देख तुरन्त वाहन को वापस मोड़ कर जाने लगे तो चैकिंग में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उस गाड़ी को त्वरित कार्यवाही करते हुए रोक लिया गया। उपरोक्त वाहन को किनारे लगाकर वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों को नीचे उतारा गया । वाहन को चला रहे पहले व्यक्ति जिसने अपना नाम सचिन कुमार कश्यप S/O स्व0 धर्मपाल निवासी थाना रानीपोखरी थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-40 वर्ष व गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रजनीश पंवार SO प्रेम सिंह निवासी नागा घेर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-36 वर्ष बताया।  दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो वाहन चला रहे व्यक्ति सचिन कुमार कश्यप तथा दूसरे व्यक्ति रजनीश ने अपने हाथ से कुछ फेंकने का प्रयास किया जिसे तुरंत पुलिस ने  फेंकने से रोक लिया गया। जब सचिन कुमार कश्यप के हाथ की मुट्ठी खुलवायी तो उसमें एक पन्नी में डली नुमा व चूर्ण भूरे रंग का पदार्थ मिला जो 8.50 ग्राम स्मैक/मार्फिन थी व रजनीश का हाथ पकड़ा तो दाहिने हाथ में एक पन्नी व पन्नी में भूरे रंग की डले नुमा चूरा नुमा पदार्थ 7.50 ग्राम स्मैक/मार्फिन थी। दोनों व्यक्तियों से बरामद स्मैक को रखने व परिवहन करने के लिए लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाये। अभियुक्त से इतनी अधिक मात्रा में अवैध स्मैक बरामद होने के कारण दोनों के विरूद्ध थाना रायवाला पर क्रमशः मु0अ0सं0-199/21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम सचिन कुमार कश्यप व मु0अ0सं0-200/21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम रजनीश  पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जो स्मैक आपने हमसे बरामद की है वह स्मैक हम बरेली से कुतुबखाने क्षेत्र से लेकर आये हैं। डोइवाला क्षेत्र में जौलीग्रान्ट इंस्टीट्यूट है,जहां पर स्मैक के अच्छे दाम मिल जाते हैं। हम लोग स्मैक की छोटी-छोटी बड/बाइट बनाकर बेचते हैं।





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार