स्मार्ट सिटी की लाख रुपये के केबिल चोरी करने वाले छ: शातिर चोर माल के साथ गिरफ्तार
देहरादून – प्रसन्ना कुमार निवासी-कारगी रोड पंचोली टावर देहरादून प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटी ने थाना डालनवाला जनपद देहरादून पर आकर सूचना दी कि M/S CABCON INDIA LTD के द्वारा स्मार्ट सिटी की भूमिगत विद्युत केबिल परियोजना का कार्य देहरादून में किया जा रहा है इस परियोजना में लगने वाली 11kv भूमिगत विद्युत केबिल के 17 ड्रम आर्मी सीएसडी कैंटीन ईसी रोड के बाहर रखे हुए थे। 15 दिसम्बर को साइट का निरीक्षण करने के दौरान 3 ड्रम केबिल जिनकी लंबाई 500 मीटर, 495 मीटर, और 495 मीटर चोरी कर लिये गये काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिल पाए हैं।
इन केबिल तार के ड्रम को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है । दाखिला तहरीर पर थाना डालनवाला में मु0अ0स0 272/21 धारा-379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना SI प्रवीन पुंडीर के सुपुर्द हुई। घटनास्थल के आस-पास के CCTV कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया । CCTV फुटेज का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि 14-15 दिसंबर की रात में 12:30 बजे करीब चोरी हुए केबिल किसी ट्रक में ले जाए जा रहे हैं कैमरो का बारीकी से अवलोकन करने पर जिस ट्रक में केबल ड्रम ले जाए जा रहे थे को एक अन्य कार गाइड करते हुए साथ-साथ चल रही थी । जिस पर संदिग्ध कार तथा ट्रक की जानकारी चमारी खेडा टोल प्लाजा के कैमरों का अवलोकन करने पर ट्रक नंबर ज्ञात हुआ जिस पर ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता चला कि कार चालक व उसके साथियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी हुए केबिल ड्रम को अपने साइट का सामान होना बताने पर बुकिंग की तथा ट्रक से सामान को बागपत ले गए । जिस पर तुरंत पुलिस टीम बागपत को रवाना हुई जहां जाने पर जानकारी हुयी कि इस सामान को वहां से हटा दिया गया है । इस पर देहरादून में सक्रिय पुलिस टीम तथा बागपत को रवाना पुलिस टीम द्वारा आपसी समन्वय के साथ दोनों स्थानों के कैमरों का अवलोकन किया तथा ट्रक के साथ जा रही संदिग्ध कार को वेरीफाई कर लिया गया जिसके आधार पर दोनों टीमों द्वारा तुरंत दिल्ली के करोलबाग क्षेत्र में गाड़ी के मालिक के पते पर दबिश दी जहां से घटना में सम्मिलित 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा पूछताछ में बताया कि घटना का मुख्य आरोपी सरफराज पुत्र जहीर अहमद निवासी फैज रोड करोल बाग दिल्ली था जो कि घटना के बाद से फरार चल रहा है पांचो गिरफ्तार व्यक्तियों के द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा चोरी किया गया केबिल ड्रम को काटकर रोहिणी दौलतपुर दिल्ली में किसी स्थान पर रखा गया है, जहां से उसे भेजने की तैयारी चल रही है इस पर गिरफ्तार पांचों आरोपियों की निशानदेही पर दौलत पुर रोहिणी दिल्ली से चोरी का सामान को बरामद किया गया मुकदमा उपरोक्त में फरार अभियुक्त सरफराज को वांछित तथा जिस व्यक्ति मंयक मित्तल के स्थान पर चोरी हुआ सामान रखा गया था को भी वांछित किया गया इसके अतिरिक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के द्वारा पूछताछ में बताने पर कि उनका एक अन्य साथी मोहम्मद जसीम देहरादून में ही रह रहा है। तथा आज सोमवार को अभियुक्त मोहम्मद जसीम को देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनके गैंग का मुखिया सरफराज पुत्र जहीर अहमद निवासी फैज रोड करोल बाग दिल्ली है जोकि उत्तर भारत के क्षेत्रों में जगह-जगह घूम कर पहले रैकी करके यह सुनिश्चित कर लेता है कि कौन सी साइट पर काफी लंबे समय से सामान पड़ा हुआ है इसके पश्चात टीम के अन्य सदस्यों को एकत्रित करके रात्रि के समय में क्रेन/हाइड्रा तथा ट्रक इत्यादि को किराए पर लेकर यह बताकर कि वह साइट का मालिक है तथा जो सामान साइट पर पड़ा है वह कहीं अन्य स्थान पर स्थानांतरित होना है बुकिंग कराता है जिससे कि क्रेन हाइड्रा तथा ट्रक के मालिकों को इस बात का शक ना हो कि चोरी की जा रही है इसके बाद सरफराज अपने अन्य साथियों के साथ घटना के दिन भी घटनास्थल पर मौजूद रहता है तथा घटनास्थल से काफी दूर अपनी गाड़ी लगाकर सुनिश्चित कर लेता है कि सामान ट्रकों में लाद दिया गया है जिसके पश्चात स्वयं सामान के ट्रक को अपनी कार से लीड करते हुए बागपत में सुनसान इलाके में ले जाकर अनलोड करवाता है तथा उसी स्थान पर अपने साथियों के साथ मिलकर कटर इत्यादि के माध्यम से सामान को कटवा कर छोटे छोटे वाहनों के माध्यम से भेजने के लिए दौलतपुर रोहिणी दिल्ली स्थित मयंक मित्तल के स्क्रैप गोदाम पर ले जाता है ।गिरफ्तारी में चांद मोहम्मद पुत्र श्री निवासी J3 प्रताप नगर किशनगंज थाना गुलाबी बाग दिल्ली उम्र 42 वर्ष।जहीर अहमद पुत्र मोहम्मद सदीक R/O T-400 फैज रोड नियर गुरुद्वारा थाना करोलबाग दिल्ली 66 वर्ष।इसरफील पुत्र जलालुद्दीन निवासी ग्राम राजा नगर थाना पलासी जिला अररिया बिहार उम्र 29 वर्ष। शाहिद पुत्र सब्लू निवासी ग्राम गुजरी थाना पलासी जिला अररिया बिहार उम्र 28 वर्ष। मनीष पुत्र स्व0 जय भगवान निवासी-टी-365 फैज रोड नियर गुरुद्वारा थाना करोल बाग दिल्ली उम्र- 42 वर्ष।मोहम्मद जसीम पुत्र बाजबुल ग्राम बकराडाणे थाना पलासी जिला अररिया बिहार उम्र- 31 वर्ष। दो वांछित अभियुक्त सरफराज पुत्र जहीर अहमद निवासी- T-400 फैज रोड नियर गुरुद्वारा थाना करोलबाग दिल्ली,मंयक मित्तल पुत्र सत्यवान मित्तल निवासी पालम दिल्ली हैं।
Comments
Post a Comment