बंद घरों की रेकी कर बंद घरों में चोरी करने वाला गिरफ्तार

 देहरादून – किरण देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम सिंह ग्राम संजय कॉलोनी पोo ऑo अंबीवाला ने थाना बसंत विहार पर सूचना अंकित कराए कि मैं 4 दिसम्बर 21 को  शाम को अपना घर बंद करके अपने मायके पिता की तबियत जानने के लिए गई थी। और रात को  वहीं पर रुक गई अगले दिन 5 दिसम्बर 21 की सुबह जब मैं घर पर आई तो घर पर आकर देखा कि मेरे घर के ताले टूटे पड़े हैं। तथा घर पर रखी ज्वेलरी और रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए हैं तथा चोर द्वारा हमारे गांव के ही नीरज व राजेश के घरों के भी ताले तोड़कर नकदी व जेवर चोरी कर लिए गए हैं।


तथा गांव के ही मंदिर का भी दानपात्र तोड़कर दानपात्र के पैसे चोरी कर लिए है l  वादिनी की सूचना पर थाना बसंत विहार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक अजय रावत  को सुपुर्द की गई। टीम के द्वारा पूर्व में चोरी/नकबजनी मै जेल गए अभियुक्तों का सत्यापन किया गया l मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया l सीसीटीवी कैमरों की मदद तथा मुखबिर की सूचना पर आज शुुुक्रवार को घटना में संलिप्त अज्ञात चोर/नकबजन जिसका नाम दिलशाद उम्र 45 वर्ष निवासी लोहिया नगर को चोरी/नकबजनी के माल सहित प्राथमिक विद्यालय हरवंशवाला  तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया lअभियुक्त से बरामद माल का विवरण एक पीली धातु का पेंडलनुमा मंगलसूत्र। एक पीली धातु की लेडीज अंगूठी। चार सफेद धातु की अंगूठीया।चार जोड़ी सफेद धातु की पाजेब। एक सफेद धातु का कमरगुच्छा।

पूछताछ में अभियुक्त दिलशाद  द्वारा बताया गया है कि मैं पिछले महीने नवंबर में जेल से छूट कर आया था तथा मैं नशे का भी आदि हूं, मेरे पास कोई काम नहीं था एवम मेरे ऊपर काफी कर्जा भी हो रखा है तो मैं दिन में साइकिल से इधर-उधर घूम कर घरों की रेकी करता था जिन घरों पर मुझे ताला दिखाई देता था मैं उस घर में रात में घुसकर ताला तोड़कर चोरी कर लेता था चोरी में बरामद  रुपए/  ज्वेलरी से मैं अपने नशे की जरूरत को पूरा करता रहता हूं l उक्त घटनाओ में लगभग 10 से 12 हजार रुपये की नकदी मिली थी जिसे मैंने अपनी नशे की लत को पूरा करने में खर्च कर दिए है।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार