रायपुर पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 देहरादून – भुवनेश्वर  बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दुवाला ने थाना रायपुर आकर शिकायती पत्र दिया जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा  8 दिसंबर 21 को महादेव फ्यूल लाडपुर पर एक अज्ञात युवक जो सफेद रंग की यामाहा मोटर साईकिल नं- UP 14DV-6097 पर आया व पट्रोल पम्प सेल्स मैन से रुपए छिन कर भाग गया। दाखिला तहरीर के आधार पर  थाना हाजा पर मु0अ0सं0 643/21 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 


    लूट की घटना के सम्बन्ध मे पँजीकृत मुकदमा से थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा  नेहरू कॉलोनी  के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। थाना राजपुर पर गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे लूटी गई धनराशि बरामदगी एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी को स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित समस्त सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल व अवलोकन किया गया तथा लूट/चोरी आदि मे पूर्व मे जेल गये अपराधियो का भौतिक सत्यापन किया गया। उच्चाधिकार  द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटैज के आधार पर अभियुक्त को 29 दिसम्बर 21 को पंजाब प्रान्त के लुधियाना जनपद ग्राम-मडियानी, मुल्लनपुर से अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल सं0 UP 14BV-6097 यामाहा FZS रंग सफेद व नीली तथा लूट धनराशि के 4000/-रु0 नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया । विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई। 

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त नितिन कुमार उम्र 23 वर्ष से पूछताछ की गई तो बताया कि मैंने 8 दिसम्बर 21 को समय करीब 3:00 बजे दिन में अपने भाई की मो0सा0 UP14BV6097 FZs यामाहा कंपनी में सवार होकर महादेव फ्यूल्स लाडपुर देहरादून में सेल्समैन से लूट की थी मैंने सेल्समैन जब अपने तेल बिक्री के रुपये गिन रहा था तो मैंने झटके से पैसे छीने लूट की और मैं मोटरसाइकिल से पैसे लेकर फरार हो गया था जब मैंने दूर जाकर लूटे हुये रुपये गिने तो वह 5000/- थे तथा छिने गये रूपयो मे काफी रूपये घटना के वक्त रास्ते मे ही गिर गये, उन रुपयों में से कुछ रुपये खर्चा हो गए हैं । मुझे जानकारी हो गयी थी कि रायपुर पुलिस मुझे तलाश कर रही है इसलिए मे देहरादून से घटना कर गिरफ्तारी से बचने के लिए लुधियाना ग्राम-मडियानी, मुल्लनपुर आ गया था। 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार