सरकार बनाते ही जनता को गैस और बिजली में मिलेगी सब्सिडी– हरीश रावत

 हरिद्वार – उत्तराखण्ड चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा भगवानपुर के चैली-भगवानपुर-हल्लूमाजरा-मानक माजरा-सिकन्दरपुर कालसौं-खेलड़ी सिकोहपुर से सिकरौडा जिला हरिद्वार तक हरिद्वार सम्मान यात्रा के तहत तबाड़ तोड़ जनसभाएं व रोड शो किये। चैली जनसभा से पूर्व मनोकामना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, पूर्व मुख्यमंत्री जनसभा में अपने संबोधन के दौरान अपनी सरकार के समय चालू की गई पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करने से नहीं चूके।


उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही हम जनता-जर्नाधन को मंहगाई की मार से बचाने के लिये 200 रूपया प्रति सिलैण्डर सब्सिडी को और अधिक बढ़ाने पर विचार करेंगे, 200 यूनिट तक फ्री बिजली को भी बढ़ा सकते हैं, गौरा देवी-नन्दा देवी सहित पेंशन योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद किया है, उनको पुनः चालू करेंगे। गरीब की कन्या के विवाह में 50 हजार रूपया की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े 4 वर्ष राज्य की अर्थव्यवस्था को चैपट करने वाले रहे हैं, जनता के ऊपर बेइंताह मंहगाई लादने के साथ-2 रोजगार को समाप्त करने के लिये भी यह सरकार दोषी है

, बेरोजगारों का प्रतिशत हमारे राज्य में देश में सर्वाधिक है, खेती किसानी की भी यह सरकार दुश्मन साबित हुई है, गन्ने का उचित मूल्य व बकाया देने में असफल, किसान को मिलने वाले खाद, बीज आदि को उपलब्ध कराने में कोताही बरती है, अभी पिछले माह आई अति ओलावृष्टि से चैपट हुई फसल की नुकसान की भरपाई भी आज तक नहीं हो पायी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के किसान बधाई के पात्र हैं, उनकी एकजुकता के सामने केन्द्र सरकार घुटने टेकने को मजबूर हुई है एवं तीनों किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लेना पड़ा है।इस दौरान उनके साथ विधायक ममता राकेश, राष्ट्रीय सचिव/विधायक काजी निजामुद्दीन, राम फरमूद, मुनीर आलम सहित भारी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता हरिद्वार सम्मान यात्रा व रोड शो में साथ रहे।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार