खेत में कहासुनी होने पर कर दी हत्या

 देहरादून –  पदम सिंह पुत्र चंद निवासी कल्याणपुर ने थाने में एक  प्रार्थना पत्र दिया की उसका भाई आनंद सिंह जो 20 दिसंबर 21 को अपने गेहूं के खेत ग्राम कल्याणपुर में पानी लगा रहा था। वो बेहोशी के हालत में कुछ व्यक्तियों को दोपहर में मिला जिसकी सूचना उन व्यक्तियों ने  मुझे दी। हम लोग आनंद सिंह को तत्काल डॉक्टर के पास ले गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।

 डेथ मेमो एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के दौरान उप निरीक्षक को घटित घटना के संबंध में पता चला एवं देर रात प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना हाजा पर मु.अ.स. 314/ 21 धारा 302 आईपीसी बनाम बाइस्तफा गफूर हसन पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष सहसपुर ने अपने नेतृत्व में टीमें गठित कर संबंधित स्थानों को रवाना किया।गठित टीम  ने 21दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गप्फूर हसन पुत्र फकीरा निवासी हसनपुर सहसपुर देहरादून उम्र 50 वर्ष को हसनपुर रपटे के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कि निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा अपने खेत में ही झाड़ियों पर छुपा रखा था बरामद किया गया। 

अभियुक्त गफूर हसन ने पुलिस की पूछताछ पर बताया कि मैं खेती-बाड़ी व मजदूरी का काम करता हूं मेरे पास करीब 7-8 बीघा जमीन   कल्याणपुर खादर मे है में  मेरे खेत के पास ही आनंद सिंह का भी खेत है जो अपने खेत में 20 दिसंबर को पानी लगा रहा था। मैं भी अपने खेत पर पानी लगा रहा था मेरी उससे कई बार कहासुनी हो गई थी मैंने उसको खेत में अकेला पाकर ठिकाने लगाने की सोची और मैं अपना फावड़ा लेकर खेतों के पास की झाड़ियों से छुपकर उसे देखने लगा वह अपने खेत पर पानी लगाने के लिए जैसे ही कूल के पास पहुंचा और नीचे झुका मैंने अपने फावड़ा से उसके सर पर वार कर दिया और कई बार करते चला गया जिससे वह मौके पर ही गिर गया और मैं अपना पावड़ा अपने खेत की झाड़ियों पर छुपा कर घर आ गया मैं कहीं भागने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया।




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार