अजबपुर कला में हुई लाखों रुपयों की चोरी में चोर गिरफ्तार

 देहरादून – युगल किशोर उनियाल ,अकाउंटेंट, देहरादून प्रीमियर मोटर्स प्रा.लि.हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक तहरीर देकर बताया कि हमारे प्रतिष्ठान महिन्द्रा शोरूम में  23-24/12/23 की  रात को अज्ञात चोरो द्वारा शोरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अकाउंटेंट कार्यालय में अलमारी में रखे लाखों रूपये की नगदी को चोरी कर लिया गया है, 


थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 480/23 धारा: 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।  पुलिस  ने 4 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पाया कि घटना स्थल महिन्द्रा शोरूम के निर्माणाधीन  भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर है, जहाँ सुरक्षा के दृष्टिगत कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोरूम के अन्दर जाने के लिये दोनो तरफ से खुला हुआ स्थान है जिन पर कोई दरवाजा नहीं लगा है। जिस स्थान सेे नगदी चोरी की बात कही गयी है वहां पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई गार्ड नियुक्त नहीं रहता है तथा जिस अलमारी से नगदी चोरी किया जाना बताया गया है वह अलमारी भी कोई सुरक्षित अलमारी न होकर एक सामान्य घरेलू कपडे रखने की टिन की अलमारी है, निर्माणाधीन भवन में लगभग 150 विभिन्न प्रदेशों के मजदूर भी कार्य कर रहे थे। इस प्रकार सीसीटीवी कैमरों से किसी प्रकार की सहायता प्राप्त न होने की दशा में पुलिस टीमों ने मैनुअल पुलिसिंग कर घटना के अनावरण पर जोर देते हुए निर्माणाधीन भवन में कार्यरत मजदूरों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन प्रारम्भ करते हुए, पूर्व में  इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त अपराधियों के सत्यापन के साथ-साथ,  मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम ने लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान  25-12-23 को मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि एक आदतन अपराधी दीपक जो पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका है, आजकर संदिग्ध रूप से बहुत अधिक पैसे खर्च कर रहा है तथा उसके पास पांच-पांच सौ रूपये के नोटों की कई गड्डियां दिखाई दी हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर मुखबिर की निशानदेही पर 25 दिसंबर की देर रात संदिग्ध अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चिसोपानी नौका थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष को दौडवाला के पास से पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से 103500/रू नगद बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया गया की  23/24-12-2023 की रात को उसने ही महिन्द्रा शोरूम से चोरी की गई थी तथा चोरी के शेष रुपये उसने बडकली में अपनी बहिन के घर पर छुपाकर रखें है ।अभियुक्त ने चोरी से प्राप्त शेष 30 लाख की रकम को उसकी निशानदेही पर उसकी बहिन के घर से बरामद किया गया । कुल चोरी की रकम 3124254/रू मे से 3103500/रू बरामदगी  हुई । शेष 20754/रू की धनराशि के बारे में अभियुक्त दीपक के द्वारा बताया गया कि वह रुपये नशे व अन्य ख़रीददारी में खर्च हो गये है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गई । अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार