उत्तर प्रदेश का शातिर गैंगस्टर तमंचे तथा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

 देहरादून – पुलिस  द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग को चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने टोंस ब्रिज से जड़ी बूटी फार्म जाने वाले मार्ग पर  सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को, जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर अमित पुत्र जसवीर सैनी निवासी सुहाखेड़ी सरसावा, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया गया, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 01  तमंचा 315  बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए।


अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं, तथा प्रेमनगर क्षेत्र में आता जाता रहता हैं। पूर्व में अभियुक्त का सम्पर्क प्रेमनगर में कॉलेज में पड़ने वाले लड़कों से हुआ था, जिनको अभियुक्त द्वारा अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया था, अभियुक्त द्वारा कॉलेज में होने वाले झगड़ो में अपने पक्ष का रौब दिखाने के लिए उक्त तमंचे को  लेकर देहरादून आना बताया गया, जिसे पुलिस द्वारा उससे पूर्व ही चैकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 239/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार