18 ग्राम स्मैक के साथ महिला व पुरुष गिरफ़्तार

 रायवाला– रायवाला थाने पुलिस  ने 25 दिसंबर को सप्तऋषि रोड तिराह हरिपुरकला रायवाला पर चैकिग के दौरान स्कूटी संख्या  UK08-AZ –8309  को रोककर चैक किया  उसमे बैठे एक पुरुष अभियुक्त के पास 10.55 ग्राम व महिला अभियुक्ता के पास  8.32  ग्राम स्मैक बरामद हुयी।


बरामदगी के बाद दोनों अभियुक्त जितेन्द्र तोमर पुत्र कृपाल सिह निवासी बिरला फार्म हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष और प्रिति पत्नी जितेन्द्र तोमर पुत्र कृपाल सिह निवासी बिरला फार्म हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र- 23 वर्ष को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-274/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया । 







Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार