महाराष्ट्र, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश की कम्पनियों को करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

देहरादून – फर्जी फार्मा कंपनी बनाकर नकली दवाइयां बनाने वाले अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है, आम जनता के पैसों व उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा दून पुलिस ने ऐसे सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुंचाया। थाना प्रेमनगर पर पीड़ित नरेन्द्र पाला पुत्र पी0 चेन्नपा निवासी आनंदपुरमु अनंतपुर आंध्र प्रदेश ने प्रार्थना पत्र दिया कि प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत त्यागी मार्केट में मेडिको फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने उनकी अनंतपुर आंध्र प्रदेश स्थित सिफ्लॉन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से फार्मा कंपनियों में बनने वाली दवाइयां का


रॉ मैटेरियल- ऑक्सीक्लोज़ानाइड आईपी वीईटी मंगवाया गया था। अभियुक्तों द्वारा आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी के साथ व्यापार करने वाली कंपनी मेडिको फार्मास्यूटिकल्स ने पना पता 34 त्यागी रोड प्रेमनगर दर्शाकर व्यापार किया जा रहा था। शक होने पर जब हमारे द्वारा जांच की गई तो मौके पर उक्त पते पर कोई कम्पनी का ना होने विषय में जानकारी प्राप्त हुई। इस प्रकार मेडिको फार्मास्यूटिकल्स कम्पनी ने हमारे साथ 01 करोड से अधिक की धोखाधडी की गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारी को सूचित कर थाना प्रेमनगर पर घटना के सम्बन्ध में 21 दिसंबर को मु0अ0सं0- 247/2023 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने  मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस ने लगातार किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप धोखाधडी में शामिल मुख्य अभियुक्त आशीष कुमार सेठ को सब्जी मण्डी प्रेमनगर स्थित  गोदाम से SIFLON PHARMA PVT LTD के रॉ मैटिरियल के 10 ड्रम OXYCLOZANIDE IP VET  के साथ अभियुक्त आशीष कुमार उम्र 40 वर्ष सैठ पुत्र  श्यामलाल सैठ निवासी सुन्दरपुर नेवादा वाराणसी उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून स्थित - OM PHARMA INDUSTRIES कम्पनी के गोदाम से उपरोक्त SIFLON PHARMA PVT LTD कंपनी के  रॉ मैटेरियल के अन्य  60 ड्रम OXYCLOZANIDE IP VET बरामद किये गये।  



 






Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार