दून की सड़कों पर उमड़ा भू कानून और मूल निवास के समर्थन में जन सैलाब

देहरादून –  रविवार को पूर्व घोषणा  तहत मूल निवास भू कानून स्वाभिमान रैली में प्रतिभाग करने सभी राज्य आंदोलनकारी व अलग - अलग संस्था व संगठनों और और अलग-अलग वर्गों ने इस स्वाभिमान रैली में शिरकत करने के लिए पहुंचे तो वहीं युवा ने भी अपने भविष्य की चिंता को लेकर इस स्वाभिमान रैली में शिरकत की तो ऐसे में कुछ छोटे बच्चे भी अपने हाथों में पोस्टर लेकर इस रैली में शामिल होने के लिए परेड ग्राउण्ड पहुंचे और मूल निवास व भू-कानून की स्वाभिमान रैली में प्रतिभाग किया। जगमोहन नेगी व हर्षपति काला ने सरकार से मांग की है कि अब राज्य आंदोलन की तर्ज पर मूल निवास और भू कानून लागू कराने को अब जन मानस सड़क पर आ चुका है अब सरकार को पुनः इसको 371 के अंतर्गत हमारे हक हकूक सुरक्षित किये जाएं अन्यथा जन आंदोलन खड़ा होगा। 


रैली में आए सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने कहा कि जिन उद्देश्य को लेकर राज्य की मांग की गई हम उससे छूटते चलें गये हमारे उत्तराखण्ड में बसे नागरिकों कें मूल निवासियों का रोजगार पर दिक्कत , छोटे छोटे ठेकेदार के हक मारे जा रहे हैं , जमीनी छीन गई , रोजगार एजेंसियां भी बाहरी प्रदेशों से अतिक्रमण किया गया जा रहा है। जहां एक तरफ भू कानून और मूल निवास 1950 की मांग पर हजारों लोग परेड ग्राउंड में इकट्ठे हो रखे थे।और उसमें प्रतिभाग करने के लिए भी लोग इधर-उधर से आ रहे थे। वहीं जहां समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इसमें शामिल हुए तो किन्नर समाज ने भी इस आंदोलन से अपने आप को जोड़़ते हुए इस स्वाभिमान रैली में शामिल हुए।

ऐसे में भारतीय युवा मोर्चे ने भी पद यात्रा का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए। अब इसी गफलत में जो लोग परेड ग्राउंड में मूल निवास को लेकर होने वाली स्वाभिमान रैली जा रहे थे। वह अनजाने में पवेलियन ग्राउंड में पहुंच गए जब उन्हें इसके बारे में एहसास हुआ तो वह वहां से बाहर निकलने लगे मगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया काफी मुश्किलों के बाद लोग किसी तरह से बाहर निकाल पाए। अब सरकार को सशक्त भू कानून और मूल निवास पर गंभीरता पूर्वक जल्द विधानसभा मे नियम बनाएं।


आज स्वाभिमान रैली में प्रत्येक साथी वोलियन्टर की भूमिका में रहा और व्यवस्था बनाने में पूर्ण सहयोग किया क्योंकि रैली में सभी लोगो ने समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा की, रैली में जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , जनकवि डा॰ अतुल शर्मा , मंच कें सलाहकार पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , विशम्भर खंकरियाल , पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत , महेन्द्र रावत , सतेन्द्र भण्डारी , डीo एसo गुसाईं , विक्रम सिंह भण्डारी ,

पहाड़ी पार्टी कें मोहन नेगी , युद्धवीर सिंह चौहान , प्रेम सिंह नेगी , विनोद असवाल , मोहन खत्री , जयदीप सकलानी , वेदा कोठारी , बीर सिंह रावत , सुमित थापा , डॉ॰ एस पी सती , सुमन भण्डारी , महेन्द्र बिष्ट ,  चन्द्र मोहन सिंह नेगी , विरेन्द्र गुसांई , बाल गोविन्द डोभाल , सुरेश नेगी , राजेश पान्थरी , मोहन रावत , सतेन्द्र नौगांई , संतन रावत , सुशील चमोली , सुनील जुयाल , नवीन रमोला , विजय वर्धन डण्डरियाल , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , सत्या पोखरियाल , सुनीता रावत ,  प्रभात डण्डरियाल , राकेश थपलियाल , बिना बहुगुणा , अंजली पन्त , रामेश्वरी रावत , सरोजनी रावत , सुलोचना गुसांई आदि रहें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार