हेलीकॉप्टर से स्मैक तस्करी करने वाला शातिर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

चमोली – चमोली पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान जारी है। चमोली को नशामुक्त करने की मुहिम को लेकर चमोली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों एंव सभी थाना प्रभारियों/एसओजी को नशीले पदार्थ का अवैध तरीके से कारोबार करने वाले एंव युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों के


प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही कर रही है। रविवार को चौकी गौचर ने चैकिंग अभियान चलाते हुए एक व्यक्ति आलोक उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड  नंबर 7 द्रोणागिरी गौचर को गौचर हवाई पट्टी के पास से 07.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त  ने बताया गया कि वह देहरादून से हेलीकॉप्टर से गौचर में स्मैक लाता है, जिसे वह गौचर में रेलवे कंपनी में युवाओं को ऊंचे दामों में बेचता है। बरामद स्मैक के आधार पर आलोक के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में अभियोग मु0अ0सं0-57/23 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कर्णप्रयाग में अभियोग पंजीकृत हैं।



 


*पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0-57/23 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम*


*आपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0- 58/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम*



Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया