महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा
देहरादून – हर्रावाला निवासी एक महिला ने शिक़ायत पत्र दिया कि अनिल मेरे घर में धुसकर उसके साथ गलत नियत से छेडछाड कर उसे जान से मारने की धमकी दी है।शिक़ायत पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर
मु0अ0स0 401/23 धारा 452/354/506 भादवि बनाम अनिल पंजीकृत किया गया। आज 30 दिसम्बर को कैनाल रोड देहरादून से अभियुक्त अनिल उम्र-30 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया
Comments
Post a Comment