बंद घर में चोरी करते थे तीन शातिर चोर पुलिस ने समान सहित पकड़े
ऋषिकेश – पीड़िता अंजलि चौहान निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश ने 17 नवंबर को एक लिखित तहरीर कोतवाली में दी, जिसमें आशुतोष नगर स्थित उनके बंद पड़े मकान के अंदर से अज्ञात चोरों ने ए0सी0, हीटर, टेबल क्लॉक, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी करना बताया गया।
लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
घटना के खुलासे को कोतवाली ऋषिकेश पर एक टीम का गठन की। गठित टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जांच की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखकर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर आज 23 नवंबर 23 को योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से घटना में संलिप्त दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग मॉडर्न स्कूल के पास न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष, हिमांशु जाटव पुत्र मनोज जाटव निवासी गली नंबर 8 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष, रमन जाटव पुत्र स्वर्गीय राजवीर जाटव निवासी गली नंबर 10 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना से संबंधित चोरी के माल को बरामद किये एक स्प्लीट ए0सी0, एक हिटर ब्लोअर लेजर कंपनी एक टेबल क्लॉक,बिजली फिटिंग का तार
Comments
Post a Comment