वाल्टन का शतक और तीन कैच पड़ा भीलवाड़ा पर भारी, मणिपाल टाईगर्स ने जीत मैच
देहरादून – चेडविक वाल्टन के शानदार शतक के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत मणिपाल टाईगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को एकतरफा मुकाबले 89 रनों से मात दी। टाईगर्स की 211/3 की चुनौती को किंग्स झेल न सके और 122/8 पर ही थम गये । लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने अपने दूसरे पड़ाव के अंतर्गत रांची से होते हुये गुरुवार को अपने छठें के साथ देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का रुख किया।
दो मैचों में दो जीत दर्ज की मणिपाल टाईगर्स, अर्बनराईजर्स हैदराबाद के साथ शीर्ष पर हैं जबकि भीलवाड़ा किंग्स की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।
भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीत कर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जो कि सार्थक साबित नहीं हुआ। सलामी बल्लेबाज - रॉबिन उथप्पा और चेडविक वाल्टन ने शुरुआत से ही अपने आक्रमक तेवर दिखाते हुये विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। पहले पावरप्ले के खत्म होने तक बिना विकेट खोये मनिपाल टाईगर्स ने 59 रन को ठोस शुरुआत मिली। इसी बीच उथप्पा (51) ने 29 गेंदों पर शतक पूरा किया परन्तु इसी ओवर वे राहुल शर्मा की गेंद पर जेसल करिया को अपना कैच थमा बैठे जिससे स्कोर 87/1 हुआ। पारी के 19वें ओवर में जैमिका में जन्मे इस दाये हाथ के बल्लेबाज वाल्टन ने 52 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। गेंदबाजों पर हावी इन दोनो बल्लेबाजों ने 114 रनों की साझेदारी की जिसके बाद मसकदजा 37 रन बनाकर चोटिल हुये। पारी के अंतिम ओवर में नये बल्लेबाज थिसारा परेरा छह बनाकर विपक्षी कप्तान ईरफान पटेल द्वारा खूबसूरत कैच आउट हुये। इसी ओवर में बर्नवल ने वाल्टन को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। नाबाद ऐंजेलो परेरा (3) और कोलिन डी ग्रेंडहोम 1 के साथ मणिपाल टाईगर्स ने लीग का अब तक का सर्वाधिक स्कोर 211/3 बनाया। क्रिस बर्नवाल (2/45) सबसे सफलतम गेंदबाज के रूप में उभरे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत निराशाजनक साबित हुई जब पहले पावरप्ले में 36 के स्कोर पर टीम का टॉप आर्डर - पिछले मैच के हीरो लेंड्ल सिमोंस (0) सहित सोलोमोन माईर (3) और टॉप स्कोरर तिलकरत्ने दिलशान (26) धवस्त हुये। परविंदर अवाना ने अपने तेवर जारी रखते हुये रोबिन बिस्ट 9 को बोल्ड मार अपना दूसरा विकेट चटकाया और स्कोर 43/4 किया। नुकसान की भरपाई करते हुये दोनो नये बल्लेबाज - युसुफ पठान और क्रिस बर्नवाल ने 34 रनों की साझेदारी रची। बालिंग अटैक पर लाये गये इरफान खान ने न केवल सझेदारी का अंत किया बल्कि मिडल आर्डर - युसुफ पठान (16), क्रिस बर्नवाल (16) और इरफान पठान (5) को पैव्हिलियन की राह दिखा कर 84/7 के साथ मेच लगभग अपनी मुठ्ठी मे ंकर लिया। इसके बाद कप्तान हरभजन सिंह ने पारी का एकमात्र विकेट जेसल केरिया (2) के रुप में लिया। नाबाद इकबाल अब्दुल्लाह (10) और अनुरीत सिंह (18) भीलवाड़ा किंग्स 122/8 ही जुटा पाया। इमरान खान (3/31) ने तीन विकेट जबकि परविंदर अवाना (2/16) ने दो विकेट लिये।
Comments
Post a Comment