दून पुलिस की अपील अन्जान कोल व QR कोड ना करें स्कैन
देहरादून – साइबर ठगों ने आम जन के खातों से ऑनलाईन ठगी कर उडाई गई 90,563/- (नब्बे हजार, पांच सौ त्रेसठ रुपये ) की रकम को साइबर सेल देहरादून ने रिकवर कर लौटाया साइबर ठगी के शिकार लोगों के खातों में।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है।
जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन डॉ0 पूर्णिमा गर्ग के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पीड़ितों के खातों में रूपये 90,563/- (नब्बे हजार, पांच सौ त्रेसठ रुपये) की धनराशि वापस करायी गयी।
15 अक्टूबर 22 को पीड़ित नरोत्तम प्रसाद वशिष्ठ निवासी शमशेरगढ़ बालावाला, देहरादून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धनराशि धोखाधड़ी से प्राप्त की गयी। उपरोक्त सम्बंध में थाना रायपुर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। साइबर क्राईम सैल द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर पीड़ित के खाते में रूपये 70,563/- वापस करवाये गये। 05 नवम्बर 23 को पीड़ित राजकिशोर सिंह राणा निवासी कृष्णापूरम माजरी माफी, देहरादून के साथ ऑनलाईन शॉपिंग के दौरान रूपये 20000/- की धोखाधड़ी हुयी, जिस पर साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित के खाते में शत-प्रतिशत धनराशि रूपये 20,000/- वापस करवाये गये। दून पुलिस की आमजन से अपील है की किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल अपनी शिकायत नजदीकी थाने अथवा साइबर क्राइम के टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करायें।)किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें। किेसी को भी अपना Password, OTP,CVV शेयर ना करें। रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें।अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें। अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । सोशल साईट पर अन्जान लोगों से मित्रता करते समय सतर्क रहें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें ।
Comments
Post a Comment