दिन दहाड़े हुई चोरी में एक शातिर चोर को पकड़ा

 देहरादून –पीडित बसंत कुमार पुत्र सेतपाल निवासी ग्राम जस्सोवाला ने थाना सहसपुर पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने वादी के घर में रखी आलमारी से लगभग 07 लाख रू0 कीमत के जेवरात चोरी कर लिए है। घटना के संबध में थाना सहसपुर पर तत्काल मु०अ०सं० 292/2023 धारा 380 IPC पंजीकृत किया गया।


 घटना के खुलासे को गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी।  पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरूप 05 नवंबर 23 को पुलिस ने चोरी को खुलासा करते हुए एक अभियुक्त  22 वर्षीय मो0 इजहार को चोरी किये गये शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।  उसके द्वारा पूर्व में विकासनगर क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेजा था, जेल से बाहर आने के बाद अभियुक्त ने 28 अक्टूबर 23 को जस्सोवाला क्षेत्र में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आज वह चोरी की घटना में प्राप्त ज्वेलरी को बेचने की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार