ट्रैक्टर ट्राली पलट एक की मौत एक घायल

 देहरादून – नकटपुर बैंड कोटरा संतूर, थाना प्रेमनगर में एक ट्रैक्टर ट्राली (UK 16 CA 1662 स्वराज ट्रैक्टर) अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो युवक सवार थे। जिनमें से एक युवक देवेंद्र कुमार पुत्र नैन सिंह, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी टीडीसी कॉलोनी, फुलसनी, थाना प्रेमनगर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई


व दूसरे युवक आर्यन पुत्र पप्पू उम्र 16 वर्ष निवासी मसंदावाला थाना गढ़ी कैंट जनपद देहरादून घायल हो गया।घायल को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। मृतक मजदूरी का कार्य करता था। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों युवक फूल सैनी से कोटला संतूर की ओर जा रहे थे, तभी नकटपुर बैंड के पास ढलान पर उक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार