नैनीताल–आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि छड़ा क्षेत्रान्तर्गत पंगोट से लगभग 40 किमी आगे बागनी गांव में एक वाहन अनियन्त्रित होने से खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना मिलते ही SI मनोज रावत रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटना में एक टाटा सफारी (DL 3C CC 0957) वाहन 700 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें उत्तरप्रदेश निवासी 05 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही सुमित सिंह पुत्र इकबाल सिंह R/O बिजली फॉर्म तहसील बिलासपुर रामपुर उत्तरप्रदेश रवि प्रताप सिंह पुत्र बलबीर सिंह,जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह R/O रतनपुर बिलासपुर रामपुर, उत्तरप्रदेश, गुरु नाम पता अज्ञात, जस्सू नाम पता अज्ञात मृत्यु हो गयी थी।एस डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए पांचों शवों को बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
Comments
Post a Comment