गंगोत्री मार्ग पर मलबे की चपेट में आये टैम्पो ट्रेवल्स और कार चार की मौत छः घायल

  उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी से आगे गंगनानी में कुछ वाहनों के मलबे की चपेट में आने की सूचना डायल 112 ने  एस डी आर एफ दी।घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई।


गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास  यात्रियों से भरे एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 यात्रियों की मौत हो गयी।जबकि 6 घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। इन तीनों वाहनों में 30 लोग सवार थे।

   सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया गया।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर मलबे में दबे वाहन में से कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि चौथे शव को निकाले जाने का कार्य गतिमान  है, पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत