मसूरी धनोल्टी राजमार्ग पर गिरे पेड़ को हटाया

 मसूरी –लोगों ने पुलिस को सूचना दी की मसूरी धनोल्टी राष्ट्रीय राजमार्ग फरकला के पास लैंडस्लाइड होने से रोड बंद हो गया है, तथा एक बड़ा पेड़ रोड पर आ गया है जिससे बिजली की लाइनें व पोल टूटकर सड़क पर गिर गए हैं।


इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ साथ ही विद्युत विभाग, एनएच ,फायर सर्विस की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंचे सभी विभागों के सामंजस्य से मसूरी धनोल्टी राजमार्ग खुलवा दिया गया है यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया