साइबर सैल ने पच्चीस लाख से अधिक के 165 स्मार्टफोन्स बरामद किये

देहरादून – साइबर क्राइम सैल को मोबाइल खोने से सम्बन्ध में 01 जनवरी से जुलाई 23 की शिकायतों  पर कार्यवाही कर रू0 25,64,445/- (रु0 पच्चीस लाख चौंसठ हजार चार सौ पैंतालिस) कीमत के 165 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये।दून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी को साइबर क्राइम सेल टीम ने कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये


सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, मणिपुर, महाराष्ट्र  आदि राज्यों से जनपद देहरादून  से खोये गये कुल 165 मोबाईल फोन बरामद किये गये।

बरामद किये गये मोबाइलों को आज 28 जुलाई 23 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनके स्वामियों  गौरव रावत, अश्वनी कुमार गुप्ता, कामिनी कुमारी. मौ0 अमीर सैफी, वत्सल गुप्ता, रुमित सिंह,संदीप कुमार चौहान के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों ने पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। 25,64,445/- रु0 पच्चीस लाख चौंसठ हजार चार सौ पैंतालिस के मोबाइलों की रिकवरी को जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं। पूर्व में भी साइबर क्राइम सैल टीम जनपद देहरादून द्वारा मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुके है ।

 


       

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार