गाजियाबाद से मिली नाबालिका लड़के पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

 देहरादून –  पीड़ित ने थाना नेहरू कालोनी में 05-मई को अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना नेहरू कालोनी में मुकदमा अपराध संख्या 160/23 धारा 363 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना नेहरू कालोनी के सुपुर्द की गयी।


पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ की गयी तो  बालिका के पास कोई भी फोन होने से मना किया गया।जिसके पश्चात बालिका के करीबी दोस्तों, पडोसियों, रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की गयी एवं घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले लोगो से पूछताछ की गई मुखबिर तैनात किये गये  जिसके पश्चात पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि अपहता नाबालिक हिमांशु नाम के लड़के के साथ सपेरा बस्ती नंदग्राम गाजियाबाद यूपी में है। पते पर  24 जुलाई 23 को दबिश दी गयी। पुलिस टीम ने अभियुक्त हिमांशु पुत्र धीर सिंह निवासी सपेरा बस्ती नंद ग्राम गाजियाबाद यूपी उम्र 19 वर्ष को अपहरण,बलात्कार व पोक्सो एक्ट के अपराध में नन्दग्राम गाजियाबाद से उसके किराये के कमरे से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से नाबालिग बालिका उम्र 15 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया। 




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार