जानलेवा हमले में फरार चार अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा

 देहरादून – पीड़िता अनामिका पुत्री विक्रम सिह निवासी सी ब्लॉक लेन नं0-03 सरस्वती विहार ने अपनी लिखित तहरीर मे अंकित किया कि मेरा भाई अमन भण्डारी एसजीआरआर कॉलेज पढाई करता है कुछ दिन पूर्व उसने फेसबुक पर फारर्डेड पोस्ट कर दी थी जिसके लिए बाद में पोस्ट डिलीट कर माफी माँग ली थी। लेकिन कुछ लड़के मेरे भाई को लगातार धमकी दे रहे थे। और उसका पीछा कर रहे थे,


इसी वजह से आज शनिवार को जब मेरा भाई स्कूल से घर आ रहा था तभी 10-15 युवक जो एक्टिवा , बाईक , बुलट पर सवार थे।  मेरे भाई को  रोक लिया और जबरदस्ती अपनी गाडी मे बैठाने लगे जब मेरे भाई ने उनका विरोध किया तो उन सभी युवकों ने मेरे भाई पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड आदि से मेरे भाई पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और हाथ पैरो मे गम्भीर चोटे आई थीं ये सभी लड़के मेरे भाई को अधमरा छोडकर भाग गये, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 388/2023 धारा 147/148/341/307/34/504/506 भा0द0वि0 बनाम अमन अंसारी  आदि पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार के सुपुर्द की गई ।  

 कोतवाली पटेलनगर  सूर्य भूषण नेगी ने अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी को अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर  घटना मे संल्प्ति नामजद व घटना मे शामिल अपराधियो की धरपकड हेतु लगातार दबिशे दी गई अभियोग में नामजद व दौराने विवेचना प्रकाश मे आये अभियुक्त सानिब उर्फ साहिल पुत्र शमीम निवासी ग्राम नारायणपुर रतन थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, असद खान उर्फ आसू पुत्र आसिफ खान निवासी प्रधान वाली गली माजरा थाना पटेलनगर,मौ0 तल्हा पुत्र तसवुर अली निवासी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर,अमन पुत्र नादिर खान निवासी आजाद कालोनी गली नं0-4 थाना पटेलनगर  को  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त 01 लोहे की रॉड व 01 पेंचकस बरामद किये गये  । 


 

  



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार