बंद दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने वाले पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 देहरादून – आशीष वर्मा पुत्र निवासी रिंग रोड, निकट शनि मंदिर ने जोगीवाला चौकी  पर तहरीर दी कि  18 जुलाई  को वह 10 बजे दुकान पर गया तो उसकी मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर किसी ने मोबाइल फोन, चार्जर आदि चोरी कर ली। जिस पर  मु0अ0सं0-283/23 धारा-380, 457 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


और एक पुलिस टीम गठित की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया एवं मुखबिर लगायें गए। पुलिस टीम के प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर 22 जुलाई को मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास से आयुष शर्मा पुत्र प्रवेश कुमार निवासी ब्राह्मण वाला कश्मीरी कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष,राहुल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी फेरीपुर धनपुरा लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,अभय पुत्र प्रेम सिंह निवासी चंद्रमणि वाइल्ड लाइफ नियर यूनियन बैंक थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष,भूपेंद्र पुत्र दिनेश सिंह निवासी गंगा विहार सेवला कलां थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष,आशीष पुत्र हर्षमणि निवासी चंद्रमणि निकट यूनियन बैंक रोड फेज 1st शिवालिक एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून 19 वर्ष पांचों व्यक्तियों को चोरी के सामान सहित पकड़ा, पकडे गए अभियुक्तों को धारा 380, 457, 411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। इनसे बरामद हुए मोबाइल फोन माइक्रोमैक्स कंपनी- 9,विवो टच स्क्रीन फोन-1,सैमसंग कंपनी का टैब-1,सेल्फी स्टिक-2, ग्लू रिमूवर-1, स्पीकर-1, मोबाइल स्टैंड (फिंगर रिंग)-20, लेमिनेशन शीट-27, चार्जिंग कनेक्टर-1 पैकेट, मोबाइल चार्जर-12,डाटा केबल-20, सोनी कंपनी का एयर फोन-1 मिले।

       


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार