श्रीकेदारनाथ मार्ग पर भटके दिल्ली के चार श्रद्धालु

 रुद्रप्रयाग- सोमवार देर रात थाना सोनप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सोनप्रयाग से आगे पैदल मार्ग द्वारा जाते हुए चार श्रद्धालु शाकुंभरी देवी मंदिर के पास रास्ता भटक गए है। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  श्रद्धालुओं को ढूढने के लिए  HC महेश चंद के नेतृत्व में रवाना हुई। 


एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने श्रद्धालुओं की आखिरी लोकेशन के अनुसार देर रात सर्चिंग अभियान चलाते हुए त्रिजुगीनारायण से आगे शाकुंभरी देवी मंदिर के पास चारों श्रद्धालुओं सूरज, उम्र-२४ वर्ष, निवासी- दिल्ली,आकाश, उम्र-२३ वर्ष, निवासी -दिल्ली,ऋतिक, उम्र-२१ वर्ष, निवासी -दिल्ली,दीप, उम्र -१५ वर्ष, निवासी - दिल्ली को सकुशल खोज निकालकर सोनप्रयाग वापस लाया गया। श्रद्धालुओं ने बताया गया कि वे लोग पैदल पौराणिक मार्ग से श्रीकेदारनाथ जा रहे थे परन्तु अंधेरा व जंगल होने के कारण रास्ता भटक गए। 

 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार