Posts

Showing posts from June, 2022

मां बेटी से गैंगरेप करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Image
 रुड़की -हरिद्वार पुलिस ने शुक्रवार 24 जून की रात रुड़की में एक महिला और उसकी 6 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को सहारनपुर व मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद की है। घटना के दिन महिला और उसकी बेटी को सोनू नाम के युवक ने अपनी बाइक से कलियर से लिफ्ट देने के लिए बैठाया था। रास्ते में उसने महिला को सुनसान जगह पर ले जाकर उससे रेप किया। इस दौरान ऑल्टो कार सवार चार लोग वहां पहुंचे जिन्हें देखकर सोनू वहां से भाग गया। कार सवार लोगों ने महिला और उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में बैठाया और मुख्य रास्ते से अंदर की ओर खेतों में ले जाकर गैंगरेप किया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर महिला ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिसके बाद अभियुक्त मां बेटी को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए थे।इस घटना में बच्ची की चीख ने न सिर्फ जनपद हरिद्वार बल्कि पूरे राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग को भी हिला कर रख दिया। दिल्ली से राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी मौके एवं आसपास अन्य से मामले की जानकारी करी। घटना के संबंध में महिला केवल एक आरोपी सोनू ...

केदार बाबा के दर्शन कर वापस आते श्रद्धालु पर पत्थर गिरे,तीन श्रद्धालु घायल एक की मौत

Image
रुद्रप्रयाग -  सोनप्रयाग थाने से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि सोनप्रयाग से 500 मीटर दूर पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण कुछ लोग घायल हो गए है। एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल  के लिय रवाना हुई। ये  श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन करके वापिस आ रहे थे।  अत्याधिक वर्षा होने से पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण चार श्रद्धालु घायल हो गए।जिसमें से एक यात्री के गंभीर चोटें लग जाने पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पत्थर गिरने से घायल हुए तीन श्रद्धालु को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। व एक श्रद्धालु जयंती लाल उम्र 50 वर्ष निवासी राजस्थान के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।घायलों में मयूरी पत्नी धर्मेंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी अहमदाबाद गुजरात। अवन सिंह पुत्र मीर सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी झज्जर हरियाणा। विकास पुत्र वीर चंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी नेपाल।

सचिवालय के निकासी गेट की गिरासू दीवार से चाय की ठेली लगा रही महिला को खतरा

Image
देहरादून - मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रंबंधन एवं पुर्नवास तथा मानसून की तैयारियों को लेकर राज्य के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनपद सम्भावित आपदा से पूर्व ही पूर्ण रूप से तैयार रहें तथा संसाधनों को मजबूत बनाए।  उन्होंने आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए  जिन क्षेत्रों में आपदा आती है ऐसे क्षेत्रों में एसडीआरएफ तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय भूतपूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण देते हुए आपदा कार्य में सहयोग लेने तथा पीआरडी को भी इस कार्य में लगाया जाए।  वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी ने आपदा के दृष्टिगत जनपद की तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बाढ़ क्षेत्र गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों के दृष्टिगत तथा आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्र गिलोगी क्रोनिक स्लिप जोन के उपचार को बजट की मांग की गई। वीडियो कान्फ्रेसिंग के पश्चात जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने एनआईसी सभागार में संब...

सोनप्रयाग में गाड़ी के ऊपर मालवा गिरने से दस श्रद्धालु घायल एक श्रद्धालु की मौत

Image
 सोनप्रयाग —  सोनप्रयाग थाने से एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि मुनकटिया के पास एक वाहन में ऊपर पहाड़ से मलवा गिर गया है। जिसमे 11 लोगों के फंसे होने की संभावना है। सूचना प्राप्त होते एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल  रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि वाहन में 11 लोग सवार थे। जो श्रद्धालु गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे।अत्याधिक वर्षा होने के कारण मुनकटिया के पास पहाड़ से मलवा खिसककर वाहन पर गिर गया। जिससे 10 लोग घायल हो गए व एक महिला की मौके की मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम, जिला पुलिस, व स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। व  उससे उपरांत उक्त महिला नाम पुष्पा उम्र 62 वर्ष निवासी कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र के शव को कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।घायलों में ज्योति पत्नी बाला साहब उम्र 40 वर्ष कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र।कल्पना पत्नी जगदीश उम्र 59 ...

नाबालिक लडकी से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त सुधीर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  चौकी सर्किट हाउस थाना कोतवाली कैंट पर 24 जून  22 वादिनी निवासी शास्त्री ग्राम डाकरा गढ़ी कैंट ने लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र 12 वर्ष हैं। को सुधीर नाम का लड़का घर से बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। थाना कोतवाली कैंट पर मु0अ0सं0 100/22 धारा 363 आईपीसी बनाम सुधीर पंजीकृत हुआ। नाबालिक युवती की शीघ्र बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोटवाली कैंट ने उचित दिशा निर्देश देते हुए टीम गठित की गई। थाना कोतवाली कैंट पुलिस टीम द्वारा छानबीन करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर  28 जून 22 को शिमला बायपास रोड से नाबालिग युवती को अभियुक्त सुधीर पुत्र प्रमोद मंडल निवासी हरिजन कॉलोनी जहांगीरपुरी दिल्ली उम्र 19 वर्ष से सकुशल बरामद किया गया। तथा नाबालिग युवती के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-366A/376 आईपीसी धारा- 5/ 6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई तथा अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया।   

अग्निपथ योजना के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत की पदयात्रा

Image
  देहरादून – अग्निपथ योजना के विरोध में आज पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और वरिष्ठ नागरिक तथा पूर्व सैनिक अधिकारी  के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अन्य लोगों ने चीड़ बाग शौर्य स्थल में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद    अग्निपथ के विरुद्ध वरिष्ठ नागरिकों के पदयात्रा करते हुए राजभवन की ओर कूच किया राजभवन से पहले ही पुलिस ने सभी को रोक लिया और एसडीएम के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। और राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की। हरीश रावत ने केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर कहा कि इस योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हरीश रावत ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार योजना को वापस नहीं लेती, उनका ये विरोध लगातार जारी रहेगा। हरीश रावत ने सभी लोगों से इस योजना के विरोध में साथ देने की अपील भी की, हरीश रावत ने कहा कि योजना का प्रदेशभर में विरोध जारी रहेगा, विरोध प्रदर्शन में ग्राम प्रधानों से भी शामिल होने की अपील हरीश रावत ने की।हरीश रावत के इस अभियान में वरिष्ठ ना...

नाबालिक लड़की से सूखी नदी में दुराचार करने वाले गिरफ्तार

Image
 सहसपुर – उत्तराखंड में पिछले 5 दिनों में नाबालिक लड़कियों की गुमशुदगी और गैंगरेप की 5 घटनाएं हुई। जिनमें से एक रुड़की और चार देहरादून की है। इसी में आज व्यक्ति द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी कि उसकी नाबालिक पुत्री को 3 व्यक्तियों  के द्वारा बहला-फुसलाकर वाहन में अपने साथ घर से करीब एक किलोमीटर दूर छरबा सुखी नदी पर ले जाकर उसके साथ दुराचार करने  देने संबंधी तहरीर दाखिल की ၊ इस सूचना पर तत्काल थाने पर दुराचार संबंधी पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। शीघ्र गिरफ्तार करने को थानाध्यक्ष सहसपुर को निर्देशित किया गया जिस पर थाना सहसपुर पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया तथा अभियुक्त से संबंधित समस्त जानकारी एकत्रित कर पुलिस सूत्रों को अवगत कराया तथा तत्काल संभावित स्थानों पर दविश दी गई, अभियुक्त के दोस्तो व रिश्तेदारों से भी जानकारी की गई, इसी क्रम में रात्रि को ही टीम को सूत्रों द्वारा सूचना मिली की उक्त अभियुक्त केदारा वाला के जंगल से अपने घर की तरफ जा रहे है इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई...

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – पीड़िता पूजा (काल्पनिक नाम) ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी कि विनोद राणा पुत्र जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई जिला रुद्रप्रयाग के द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व दो बार जबरन गर्भपात व सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर  मुकदमा अपराध संख्या- 220/2022 धारा-316 376 504 506 आईपीसी बनाम विनोद राणा अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा 27 जून 2022 को मुखबिर तंत्र की सहायता से अभियुक्त उपरोक्त को गुमानीवाला श्यामपुर से गिरफ्तार किया गया। 

आपको को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी

Image
  देहरादून – प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी। इसमें घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। प्रारम्भ में वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर कराई जा सकेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री के समक्ष सीसीटीएनएस के अंतर्गत बनाए जा रहे ई-एफआईआर पोर्टल का प्रस्तुतिकरण दिया गया।         मुख्यमंत्री ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है। सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-एफआईआर से आम जन को बहुत सुविधा होगी। व्यक्ति को एफआईआर दर्ज कराने के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। ई-एफआईआर में उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाए।         मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है। ड्रोन टेक्नोलोजी का भी उपयोग किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलि...

श्यामपुर में नहाते हुए डूबा 14 वर्षीय किशोर मिला शव

Image
 हरिद्वार - एसडीआरएफ टीम को सीसीआर हरिद्वार द्वारा सूचित किया गया कि श्यामपुर के पास गंगा नदी में एक किशोर डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से फायरमैन सुमित नेगी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि 03 दोस्त श्यामपुर के पास गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे। नदी का पानी गहरा होने के कारण 01 किशोर नदी में डूब गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त किशोर की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के उपरांत डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा पानी में 15 से 20 फीट गहराई में जाकर उक्त किशोर नाम ऋतिक पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी श्यामपुर के शव बरामद  कर  जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

आरक्षी राकेश राठौर की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई हुई मौत

Image
 देहरादून –  उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2001 बैच के आरक्षी राकेश राठौर का  कल रविवार‌ 26/27 जून 22 की रात में हर्रावाला एसबीआई बैंक के सामने हरिद्वार से देहरादून आते वक्त समय करीब 02:26 बजे स्वयं की मोटरसाइकिल का सडक के बीच बने डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गये थे। जिन्हे रात चीता मोबाईल में नियुक्त कर्मचारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 108 एम्बुलेंस  के माध्यम से कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा आऱक्षी राकेश राठौर को मृत घोषित किया गया।  घटना के सम्बन्ध में घटनास्थल के समीप स्थित सीसीटीवी फुटेज देखी गयी जिसमें आरक्षी की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट डिवाइडर से टकराने से होने की पुष्टि हुई है। अन्य किसी वाहन से होना नहीं पाया गया है। वर्तमान में आरक्षी राकेश राठौर अवकाश पर चल रहे थें। आरक्षी राकेश राठौर बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर जीवात्मा को अपने श्री चरणों में  स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दुःख को ...

राष्ट्रीय राजमार्ग में रात को लूट करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार

Image
रायवाला – दून पुलिस को मिली बडी कामयाबी, छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को रायवाला पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार।अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी धनराशी 92000/- बयानवे हजार रुपये (नकद) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे को किया बरामद।थानाध्यक्ष रायवाला ने छिद्दरवाला क्षेत्र में लूट की घटना में फरार चल रहे अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी ।  घटना 21 जून 22 की है वादी तजिन्दर सिंह ग्रोवर पुत्र मोहन सिंह ग्रोवर निवासी 18 गांधी रोड़ ने लिखित तहरीर दी गयी कि 20 जून 22 को अपने दोस्त रघुवीर सिंह पटवाल के साथ वाहनों की नीलामी में भाग लेने के लिए अपने साथ कैश लेकर अपनी स्कूटी से प्रातः09:30 बजे के समय रुड़की के लिए निकले और 11:30 बजे  वहां पहुंच गये थे। नीलामी खत्म होने पर हम रात 11:45 बजे रुड़की से देहरादन के लिए चले, रास्ते में हम लोगों ने मनसा ढाबा पर खाना खाया था, फिर हम स्कूटी से रात समय लगभग 01:20 से 01:30 के बीच हम घर को चल दिये थे। रात समय लगभग 01:40 बजे एक  मोटर साइकल पर सवार 03 व्...

रायपुर में यूटिलिटी खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

Image
 देहरादून -  चौकी कुमालडा ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि रायपुर क्षेत्र में एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यता है।ये सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम, पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि ये वाहन UK 07 CA 6376 में दो व्यक्ति सवार थे। ग्राम दुबड़ा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर घायल  व्यक्ति नाम चंदन सिंह पुत्र थेपण सिंह निवासी मरोड़ टिहरी गढ़वाल को गहरी खाई से रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत मृत व्यक्ति नाम गोविंद सिंह पुत्र चतुर सिंह निवासी मरोड़ टिहरी गढ़वाल के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवक

Image
 रुद्रप्रयाग - एसडीआरएफ को थाना सोनप्रयाग द्वारा सूचित किया गया कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में दो युवक फंस गए हैं। उन्हें नदी से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह युवक मंदाकिनी नदी का जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गए थे। वापस आते समय नदी का जलस्तर अचानक से अत्याधिक बढ़ जाने के कारण वह नदी के दूसरे किनारे पर ही फंस गए।यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह  के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाइफ बोया, लाइफ जैकेट व रोप के माध्यम से  त्वरित रेस्क्यू कर उन युवकों  के प्राणों की रक्षा की गई।संकट के समय मे मिली साहयता से गदगद हो दोनों युवकों द्वारा एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया गया। सागर पुत्र दरबान सिंह उम्र 26 साल रुद्रप्रयाग चोपता।सिद्धार्थ राणा पुत्र ज्योत सिंह उम्र 20 साल रुद्रप्रयाग चोपता।इस रेस्क्यू कार्य मे एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, प्रेम प्रकाश, HCUT प्रद...

केंद्र शासित प्रदेशों के युवा और खेल मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन

Image
गुजरात –गुजरात के एकता नगर, केवड़िया गुजरात में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के युवा और खेल मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुवात हो गई है। उद्घाटन सत्र में उत्तराखंड प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व खेल और युवा मामलों की मंत्री रेखा आर्या कर रही है। उनके साथ वरिष्ठ आईपीएस अभिनव कुमार विशेष प्रधान सचिव खेल और युवा मामले मौजूद हैं।साथ ही उत्तराखंड से अजय अग्रवाल संयुक्त निदेशक युवा कल्याण और मनोज शर्मा उप निदेशक खेल भी मौजूद है।यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा। अपने सम्बोधन में  खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, यह भारत में खेलों के लिए एक रोमांचक समय है क्योंकि हम हाल ही में संपन्न हुए डेफ़ ओलंपिक, थॉमस कप और उबेर कप, 2022 में अपने चैंपियन एथलीटों की सफलता का जश्न मना रहे हैं। हमारी महिला मुक्केबाजों ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी हमें गौरवान्वित किया है।खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह एक ऐसा समय है जब हमारे नवोदित एथलीटों को वैश्विक खेल परिदृश्य में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए अपनी क्षमता और प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र की आवश्यकता है।...

आई ए एस डॉ रामविलास यादव को14 दिन की न्यायिक हिरासत

Image
  देहरादून –  आय से अधिक संपत्ति मामले में आई ए एस अधिकारी डॉ रामविलास यादव को विजिलेंस ने बड़े नाटकीय तरीके से 5 बजे  विजिलेंस  कोर्ट में पेश किया  विजिलेंस  कोर्ट में क़रीब पौने 45 मिनट की जिरह के बाद जज ने  वरिष्ठ अधिकारी डॉ रामविलास यादव को   14 दिन के न्यायिक हिरासत का फैसला सुनाया है। हालांकि, 6 जुलाई को अगली सुनवाई नियत की गई है। आपको बता दे कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद  डॉ रामविलास यादव, बीते बुधवार यानी 22 जून को देहरादून के विजिलेंस ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचे थे। कल दोपहर करीब 12:48 बजे के आसपास एक प्राइवेट कार में अपने अधिवक्ता के साथ रामविलास विजिलेंस के दफ्तर में पहुंचे थे। जहां करीब 14 घटों तक उनसे पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

ऑनलाइन साइबर ठगी की शिकार हुई महिला

Image
 देहरादून –  साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 21 जून 22 को सुजाता पाल यादव निवासी- त्यागी रोड, जनपद- देहरादून के साथ साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद, देहरादून को प्राप्त हुआ । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल व  पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून  सतबीर बिष्ट साइबर क्राइम सैल टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडित के क्रेडिट कार्ड से उपभोग की गयी धनराशि 94000/- (चौरानबे हज़ार रूपये)  होल्ड करवाकर पीडिता के क्रेडिट कार्ड में वापस करायी गयी ।  उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके खातों से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है । आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सू...

ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाऐं रूपये

Image
देहरादून – वर्तमान समय में डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के चलते ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हो रहे है लोग और बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करें। जून में साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुवे । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल व प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट के साथ साइबर क्राइम सैल टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडितों के खातों से निकाली गयी धनराशि 1,20,613/- (एक लाख बीस हजार छ सौ तेरह  रूपये)  को होल्ड करवाकर पीडितों के बैंक खातों में वापस करायी गयी। उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके खातों से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में ...

आय से अधिक मामले में घिरे आईएएस रामविलास यादव को किया सस्पेंड

Image
 देहरादून – आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आईएएस अधिकारी रामविलास यादव पहली बार विजिलेंस के कार्यालय पर पहुंचे हैं। कोर्ट के आदेश पर आज विजिलेंस के कार्यालय पहुंचे हैं।वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देशों के बाद शासन ने जारी किए  सस्पेंशन का आदेश।भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री का है कड़ा संदेश।भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। 11 जून को विजिलेंस की टीम ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था जिसमें आय से अधिक संपत्ति कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।  जिसकी जांच चल रही है फिलहाल उनकी गिरफ्तारी की रोक के मामले में 23 जून को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।  ऐसे में देखना होगा कि विजिलेंस को आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईएएस अधिकारी रामविलास यादव क्या साक्ष्य पेश करते हैं आपको बता दें कि विजिलेंस की टीम ने उनके चार ठिकानों पर 11 जून को छापा मारा था कई दस्तावेज भी बरामद किए थे जिसकी जांच चल रही है ऐसे में देखना होगा कि आगे विजिलेंस की टीम क्या कार्रवाई करती है

मानसिकता में बदलाव से आएगी लैंगिक समानता -विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी

Image
 हिमाचल प्रदेश - धर्मशाला में तीन दिवसीय लैंगिक समानता विषय पर अयोजित महिला विधायक सम्मेलन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की  राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बतौर मुख्यातिथि वर्चुअल रुप से जुड़ कर किया।इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने भी सम्मेलन में भाग लिया।विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज अब लैंगिक समानता की ओर अग्रसर हो रहा है जो एक सुखद अनुभव है।         आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 22 से 24 जून तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (लबसना) और राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से महिला विधायक सम्मेलन आयोजित किया गया है।आयोजन में 6 राज्यों जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल की महिला विधायक ने प्रतिभाग किया।तीन दिन तक सभी प्रतिभागी इस आयोजन में लैंगिग समानता और उसके अलग-अलग पहलुओं पर अपना मत व्यक्त करेंगी।        इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हाल के वर्षों में देश में लैंगिक समानता को लेकर सरकार और समाज के कई अभियान चलाए गए। उनका काफी उत्साहवर्धक परिणाम देखन...

द्रोपती और सिन्हा के बीच होगा मुकाबला राष्ट्रपति बनने के लिए

Image
  देहरादून –  यूपीए गठबंधन ने अपना राष्ट्रपति का उम्मीदवार  पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के पूर्व नेता रहे यशवंत सिन्हा को बनाया है तो वही भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने द्रोपदी मुर्मू को आज राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये।संछिप्त जीवन परिचय द्रोपदी मुर्मू, पत्नी श्याम चरण मुर्मू जन्म - २० जून १९५८ ( आयु ६४वर्ष)  जन्म स्थान - मयूर भंज, उड़ीसा भारत वर्ष,राजनैतिक दल -भारतीय जनता पार्टी, शैक्षिक सम्बद्धता रमा देवी महिला महाविद्यालय भुवनेश्वर, उड़ीसा, पेशा -राजनीतिज्ञ,आदिवासी समाज से आती है। शिक्षा के छेत्र में काफी काम किया हैं।शिक्षक रह चुकी है। लम्बे कार्यकाल के लिए विधायक भी रह चुकी है। उड़ीसा सरकार में परिवहन मंत्री भी रह चुकी है। नीलकंठ अवार्ड फॉर बेस्ट विधायक से सम्मानित हो चुकी है। २०१५ से २०२१ तक राज्यपाल झारखण्ड रह चुकी हैं।

चीला बैराज में दो शवों मिले

Image
 ऋषिकेश –  एसडीआरएफ टीम को किसी से सूचना मिली कि चीला बैराज के पास एक व्यक्ति पूर्व से लापता है जिसकी सर्चिंग करने को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के साथ डीप डाइविंग टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग की तो सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम ने दो शवों को बरामद किया गया। जिसमे से 01 शव अज्ञात है जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष  के बीच में है। जोकि 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उस शव की शिनाख्त की कार्यवाही जिला पुलिस द्वारा की जा रही है। दूसरा शव दीपक शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी आवास विकास कॉलोनी, बीरभद्र रोड ऋषिकेश का है।जो  16 जून 22 से लापता चल रहा था।एसडीआरएफ टीम दोनो शवों को चीला बैराज से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें-मुख्यमंत्री

Image
ऋषिकेश –  8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी के साथ प्रतिभाग करते हुए लोगों के साथ योग किया एवं राज्य के साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक को योग के प्रति जागरूक  योग को दिनचर्या में शामिल करने एवं योग के महत्व का संदेश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री  धामी को परमार्थ निकेतन द्वारा गंगा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौजूद लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा योग से संपूर्ण शरीर की दिशा एवं दशा बदलती है साथ ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। उन्होंने कहा आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने योग को अपनाया है उनकी शक्ति एवं सफलता के पी...

गोवा बीच में नहाते समय दिल्ली का युवक डूबा

Image
ऋषिकेश – लक्ष्मण झूला थाने ने एस डी आर एफ  को सूचित किया  कि गोवा बीच पर एक युवक डूब गया हैं। जिसकी सर्चिंग  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के मौके पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। यह युवक दिल्ली से अपने ग्रुप के साथ घूमने आया था। गोवा बीच पर नहाते हुए।इस ग्रुप से 03 लोग गंगा की तेज लहरों की चपेट में आ गए, दो लोगों को मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया परन्तु तीसरा युवक तनुज पुत्र संजय कुमार, निवासी ईस्ट दिल्ली गहरे पानी मे डूब गया। जिस पर एस डी आर एफ  की रेस्क्यू टीम द्वारा गोवा बीच से बैराज तक गहन सर्चिंग की गई परन्तु युवक का कुछ पता नही चल पाया।

रन फॉर योग में दौड़े मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस  पर "रन फॉर योग" कार्यक्रम के तहत घण्टाघर से एम०के०पी० चौक तक आयोजित दौड़ में शामिल होकर योग के प्रति युवाओं एवं जनता को जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में योग को मान्यता दिलवाई। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रही है, साथ ही संस्कृति, धर्म, भारत की परंपराओं के संरक्षण का कार्य आज प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। साथ ही योग से शरीर, विचार हमेशा स्वस्थ सकारात्मक रहते हैं उन्होंने कहां दौड़ की अगुवाई कर रहे एनसीसी युवाओं को देख उन्हें अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने अंतर्र...

पशुलोक बैराज में दिखाई दिया महिला का शव

Image
 ऋषिकेश -- एसडीआरएफ को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज में एक महिला का शव दिखाई दे रहा है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी ओम प्रकाश के हमराह टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।  महिला सारा देवी w/0 कुलानन्द उम्र 75, निवासी किमसार अमोला, पौढ़ी गढ़वाल से थी जो अपनी बेटी के घर ऋषिकेश आई हुई थी। तथा कल शाम से लापता थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उस महिला के शव को पशुलोक बैराज से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

गौरीकुंड में एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना, सर्चिंग में मिला मध्यप्रदेश के व्यक्ति का चार दिन पुराना शव

Image
 रुद्रप्रयाग – देर रात एक स्थानीय कॉलर ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि गौरीकुंड के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सोनप्रयाग से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के साथ एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की गई परन्तु उस व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया। सर्चिंग के दौरान ही रेस्क्यू टीम को नदी में एक शव दिखाई दिया जो संभवतः 4 दिन पूर्व डूबे हुए व्यक्ति का था, जिसकी सर्चिंग भी पूर्व की गई थी।रेस्क्यू टीम द्वारा शव को बॉडी बैग में डालकर नदी के तेज बहाव को पार करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया तथा जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जिला पुलिस ने उस व्यक्ति की शिनाख्त मध्यप्रदेश निवासी बैजनाथ मिश्रा, उम्र 69 वर्ष के रूप में की गई।

मयाली तिलवाड़ा मार्ग पर ऑल्टो कार गिरी खाई में चार लोग घायल एक की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग ---  एसडीआरएफ टीम को देर रात थाना अगस्त्यामुनी से सूचना प्राप्त हुई कि  मयाली तिलवाड़ा के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट अग्स्त्यामुनी से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में  रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि यह ऑल्टो कार जिसका वाहन संख्या HP 12 K 4864 है। इसमे 05 लोग सवार थे।  जो मयाली से पैखाल की ओर आ रहे आ रहे थे। तिलवाड़ा से थोड़ी दूर आगे जाकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।जिससे वाहन में सवार चार लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति को मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम ने अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात के घनघोर अंधेरे में त्वरित रेस्क्यू कर उस कार में सभी घायलों को मुख्य तक लाया गया तथा उसके उपरांत सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके पश्चात मृतक  के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।...

विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Image
देहरादून - उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है| विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशहित एवं जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांति पूर्वक गंभीर चिंतन-मनन किया गया।चार दिवसीय बजट सत्र की कार्यवाही 22 घंटे 43 मिनट तक चली। सत्र के दौरान विधान सभा को 573 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें स्वीकार,14 अल्पसूचित प्रश्न में 4 उत्तरित,190 तारांकित प्रश्न में 61 उत्तरित,339 आताराकिंत प्रश्न में 165 उत्तरित, कुल 17 प्रश्न अस्वीकार एवं 3 विचाराधीन रखे गए. 9 याचिकाओं में से सभी याचिका स्वीकृत की गई. नियम 300 में प्राप्त 76 सूचनाओं में से 21 सूचनाएं स्वीकृत, 26 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिए, नियम-53 में 54 सूचनाओं में 6 स्वीकृत एवं 20 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई.नियम-58 में प्राप्त 32 सूचनाओं में 14 को स्वीकृत किया गया. नियम-‌ 310 में 4 सूचना प्राप्त हुई, जो कि नियम 58 में परिवर्तित की गई. विधेयक उत्तराखण्ड विनियोग विधेयक, 2022, उत्तराखण्ड (उत्तर ...

हल्द्वानी में पुलिस ने अग्नि वीरों की ट्रेनिंग की स्टार्ट

Image
हल्द्वानी - सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे नव युवकों ने अग्निपथ के विरोध में आज प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन करते करते विरोध प्रदर्शन उग्रता की ओर बढ़ गया जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर अग्नि वीरों को खदेड़ा। वही देश के हर कोने में नव युवकों ने इस अग्निपथ का जबरदस्त विरोध किया है। तो वहीं कई राज्यों में रेलगाड़ी सरकारी वाहन पुलिस के वाहन को भी नुकसान और जलाया गया है। वही आज हल्द्वानी में पुलिस ने अग्नि वीरों की ट्रेनिंग भी स्टार्ट कर दी है लाठी चार्ज करके उनका फिजिकल टेस्ट किस प्रकार से लिया गया।   

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम का हो रहा है सौंदर्यीकरण-धामी

Image
 चमोली –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ  पहुॅचकर मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। इस दौरान सीएम ने रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, एराइवल प्लाजा, झीलों का सौन्दर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण, लूप रोड व बीआरओ वाईपास निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्यो की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्यमंत्री को मास्टर प्लान के तहत प्रथम चरण में संचालित कार्यो की प्रगति से अवगत कराया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चारों धामों में हर साल श्रद्वालुओं की संख्या बढ रही है। तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम हो, इसके लिए सरकार संकल्पबद्ध है। कहा कि प्रधानमंत्री  के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ढांचागत विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से बद्रीनाथ धाम में विकास कार्य किए जाएंगे।...

प्रदेश के युवा अग्निवीर बनकर राष्ट्र व राज्य का नाम रोशन करेंगे -मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  विधानसभा स्थित पंत भवन में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना  के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।एक तरफ जहां दुनिया के कई बड़े देश विभिन्न संकटों से घिरे हुए हैं वहीं भारत न केवल हर चुनौती से सफलता पूर्वक पार पा रहा है बल्कि विश्व का मागदर्शन भी कर रहा है।आज कूटनीति से लेकर आर्थिक मोर्चे तक भारत की नीतियों को आदर्श माना जा रहा है और विकसित देश भी इनका अनुसरण करने को बाध्य हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में व्याप्त आर्थिक संकट से हम सभी भली भांति परिचित हैं। लेकिन इन हालातों के बीच एक भारत ही है जो अपने नागरिकों और विशेषकर युवाओं को आशा की किरण दिखाने में सफल हो रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा अगले 18 माह में दस लाख नौकरियां देने के निर्णय ने युवाओं के सपनों को उड़ान देने का कार्य किया है।इस महाअभियान की शुरुआत 'अग्निपथ' योजना को प्रारम्भ कर की गयी है। जिसके तहत सेना में 'अग्निवीरों' को नियुक्त किया जाएगा।इस से ना केवल देश के युवाओं...

कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार के खिलफ राजभवन का घेराव

Image
 देहरादून - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने विशाल प्रदर्शन करते हुए राजभवन का घेराव किया तथा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजन प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एकत्र हुए जहां से कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में मार्च निकालते हुए राजभवन की ओर कूच किया। हाथीबडकला बैरिकेटिंग पर पुलिस द्वारा कांग्रेसजनों को रोकते हुए गिरफतार कर पुलिस लाईन ले जाया गया।   राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केन्द्र की वर्तमान सरकार द्वारा राजनैतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से प्रेरित होकर सरकारी ऐजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीडन किया जा रहा है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई इसी बात का द्योतक है।   कांग्रेस ने कहा कि नेशनल हे...

मंदिर में चोरी करने वाला रुपयों के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून – पंडित मनोज गोदियाल ने मंगलवार को थाने पर आकर तहरीर दी कि बलबीर रोड पर स्थित गौरी शंकर मंदिर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह के समय में दानपात्र से दान के करीब 3500 ₹ चुरा लिए हैं।जिस पर थाने में  मु0अ0सं0-155/22 धारा-380 आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत कर चोरी के खुलासे को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला ने टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात अभियुक्त की तलाश शुरू की।जिस पर  14 जून 22 को रात में मुखबिर की सूचना पर क्रॉस रोड के पास से पुलिस टीम ने उस  चोरी में सम्मिलित अभियुक्त अजय कुमार अग्रवाल पुत्र श्याम लाल अग्रवाल निवासी सदर बाजार चकराता थाना चकराता देहरादून उम्र 60 वर्ष को गिरफ्तार किया तथा उससे दानपात्र से चोरी किए गए 3350 रुपए बरामद  किये।

गृह मंत्री के फेक लैटर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

Image
  देहरादून – अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री  राधा रतूङी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया है।अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी ने बताया कि सोशल मीडिया में चल रहे इस फेक लैटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।  गौरतलब है कि पीआईबी की फेक्टचैक द्वारा भी इस पत्र को फेक पाया गया है। एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड मे सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल (SMIC) कार्यरत है । जिसका उदेश्य सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एंव गलत सूचना प्रसारित होने पर तत्काल प्रभाव से विश्लेषण कर वैधानिक एंव उचित  कार्यवाही करना। आज 15 जून 22 को सोशल मीडिया इंटरवेशंन सैल (SMIC) को  एक पोस्ट प्राप्त हुई। जिसमें गृह मंत्री के लैटर पैड पर एक सशंय पैदा करने वाला पत्र लिखा गया था। इस पत्र की प्रथम दृष्टया जांच के उपरान्त  प्रतीत होता है की गृह मंत्री के पत्र का रुपांतरण कर इस प्रकार से समाज मे कानून व...

बद्रीनाथ दर्शन करके लौट रहें राजस्थान के यात्रियों की गाड़ी पलट 15 घायल

Image
 ़ बद्रीनाथ - एसडीआरएफ टीम को चौकी लामबगड़ से सूचना मिली कि लामबगड़ बाजार में एक राजस्थान के यात्रियों का टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया है। यह सूचना प्राप्त होने एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से मुख्य आरक्षी लवकुश के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह वाहन संख्या RJ 14 TD 4681 में सवार 15 लोग बद्रीनाथ दर्शन करने के उपरान्त लौट रहें थे। लामबगड़ बाजार समीप वाहन के ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित हो गया। मौके की नजाकत को देखते हुए ड्राइवर की सूझबूझ से उक्त वाहन को सड़क के किनारे एक बड़े पत्थर से टकराया गया। जिससे वाहन में सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी लोगों को रेस्क्यू कर पांडुकेश्वर अस्पताल पहुँचाया गया।घायलों के दिनेश पुत्र मेहर चंद्र उम्र 60 वर्ष।पुष्पा पत्नी दिनेश उम्र 58 वर्ष। अंकुश पुत्र दिनेश उम्र 35 वर्ष।रुचि पत्नी अंकुश उम्र 33 वर्ष। आरुष पुत्र अंकुश उम्र 05 वर्ष।प्रिशा पुत्री अंकुश उम्र 03 वर्ष।मनोज कुमार पु...

बाली ने थामी भाजपा की डाली

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे दीपक बाली ने थामी भाजपा की डाली, भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर  सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश से साफ हो चुकी है। पहले कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और अब दीपक बाली भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के अलावा हिमाचल प्रदेश, गुजरात एवं अन्य राज्यों से भी आम आदमी पार्टी का सफाया हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ वर्षों के कार्यकाल में देश में एक नई कार्य संस्कृति आई है। उनकी कार्यशैली से दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। देश में भारतीय जनता पार्टी सशक्त होकर उभरी है। अन्य राजनीतिक दलों के लोग भाजपा की अच्छी नीतियों के कारण पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री दीपक बाली की विचारधारा में हमेशा से राष्ट्रवाद था।प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दीपक बाली का पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी के ओंर अधिक मजबूत होने का भरोसा जताया।भाजपा ...

गदेरे में चार लड़के नहाते हुए डूबे चारों की मौत

Image
 बागेश्वर--- एसडीआरएफ टीम को तहसीलदार कपकोट द्वारा अवगत कराया गया कि गोगिना के पास गदेरे में स्नान के दौरान 04 बच्चे बह गए हैं। जिसमे से 03 बच्चों के शव स्थानीय लोगों द्वारा बरामद कर लिए है व एक एक बच्चा लापता है। जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट कपकोट से HC UT राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गहन सर्चिंग के उपरांत लापता बच्चे का कोई सुराग नही मिल पाया। तीन किशोर हल्द्वानी तथा 01 किशोर बिंदुखत्ता से गांव अपने रिश्तेदारों के घर आए हुए थे। सोमवार की सुबह वह अपने घर से नाश्ता कर गोगीना के पास बर्थी गधेरे में स्नान के लिए चले गए। पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण उक्त चारो किशोर पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। सुबह एक बार फिर से एसडीआरएफ टीम ने पुनः सर्चिंग की गई, गहन सर्चिंग के दौरान  बच्चे का शव को गदेरे से बरामद किया गया व उसके उपरांत उक्त शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतकों में विक्...

चम्वावत की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से बने विधायक

Image
 देहरादून — विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण  ने बधाई दी तो वही मंत्रिमंडल के मंत्रियों रेखा आर्य, सौरव बहुगुणा, गणेश जोशी ने भी उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी वहीं बीजेपी संगठन के कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ने भी उन्हें बधाई दी तो राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड की सम्पूर्ण जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चम्वावत की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से उन्होंने चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हांसिल की। उन्होंने उत्तराखण्ड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें जो प्यार, स्नेह एवं आशीर्वाद दिया। उसके लिए वे प्रदेश की जनता के आभारी हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड राज्य को 2025 तक देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्र...