मयाली तिलवाड़ा मार्ग पर ऑल्टो कार गिरी खाई में चार लोग घायल एक की मौत
रुद्रप्रयाग --- एसडीआरएफ टीम को देर रात थाना अगस्त्यामुनी से सूचना प्राप्त हुई कि मयाली तिलवाड़ा के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट अग्स्त्यामुनी से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि यह ऑल्टो कार जिसका वाहन संख्या HP 12 K 4864 है। इसमे 05 लोग सवार थे।
जो मयाली से पैखाल की ओर आ रहे आ रहे थे। तिलवाड़ा से थोड़ी दूर आगे जाकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।जिससे वाहन में सवार चार लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति को मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम ने अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात के घनघोर अंधेरे में त्वरित रेस्क्यू कर उस कार में सभी घायलों को मुख्य तक लाया गया तथा उसके उपरांत सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके पश्चात मृतक के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
Comments
Post a Comment