आरक्षी राकेश राठौर की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई हुई मौत

 देहरादून –  उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2001 बैच के आरक्षी राकेश राठौर का  कल रविवार‌ 26/27 जून 22 की रात में हर्रावाला एसबीआई बैंक के सामने हरिद्वार से देहरादून आते वक्त समय करीब 02:26 बजे स्वयं की मोटरसाइकिल का सडक के बीच बने डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गये थे। जिन्हे रात चीता मोबाईल में नियुक्त कर्मचारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 108 एम्बुलेंस  के माध्यम से कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा आऱक्षी राकेश राठौर को मृत घोषित किया गया।


 घटना के सम्बन्ध में घटनास्थल के समीप स्थित सीसीटीवी फुटेज देखी गयी जिसमें आरक्षी की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट डिवाइडर से टकराने से होने की पुष्टि हुई है। अन्य किसी वाहन से होना नहीं पाया गया है। वर्तमान में आरक्षी राकेश राठौर अवकाश पर चल रहे थें। आरक्षी राकेश राठौर बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर जीवात्मा को अपने श्री चरणों में  स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार