राष्ट्रीय राजमार्ग में रात को लूट करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार
रायवाला – दून पुलिस को मिली बडी कामयाबी, छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को रायवाला पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार।अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी धनराशी 92000/- बयानवे हजार रुपये (नकद) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे को किया बरामद।थानाध्यक्ष रायवाला ने छिद्दरवाला क्षेत्र में लूट की घटना में फरार चल रहे अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी ।
घटना 21 जून 22 की है वादी तजिन्दर सिंह ग्रोवर पुत्र मोहन सिंह ग्रोवर निवासी 18 गांधी रोड़ ने लिखित तहरीर दी गयी कि 20 जून 22 को अपने दोस्त रघुवीर सिंह पटवाल के साथ वाहनों की नीलामी में भाग लेने के लिए अपने साथ कैश लेकर अपनी स्कूटी से प्रातः09:30 बजे के समय रुड़की के लिए निकले और 11:30 बजे वहां पहुंच गये थे। नीलामी खत्म होने पर हम रात 11:45 बजे रुड़की से देहरादन के लिए चले, रास्ते में हम लोगों ने मनसा ढाबा पर खाना खाया था, फिर हम स्कूटी से रात समय लगभग 01:20 से 01:30 के बीच हम घर को चल दिये थे। रात समय लगभग 01:40 बजे एक मोटर साइकल पर सवार 03 व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग तीनपानी फ्लाइओवर के ऊपर हमें धक्का मार के गिरा दिया और मेरे शर्ट के अन्दर रखे कैश 130000/- रुपये, ऱघुवीर की चेक बुक और जीएसटी के पेपर की कॉपी लेकर भाग गये। वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 - 104/22 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
थानाध्यक्ष रायवाला ने तत्काल फोर्स के साथ घटना स्थल को रवाना हुये। क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डी.सी.ढौडियाल व थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी ने लोकल मुखबिर तैयार करते हुए थाना रायवाला के उ0नि0के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल तीन पानी फ्लाईओवर से राष्ट्रीय राजमार्ग रायवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर आदि क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया। तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये।
पलिस टीम द्वारा लगातार किये गये प्रयासों के बाद पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा आकर सूचना दी गयी कि जिन लुटेरों ने तीन पानी फ्लाई ओवर के ऊपर लूट की घटना को अंजाम दिया है वह लोग मो0सा0 के साथ मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे खड़े है और पुनः किसी घटना की फिराक में है अगर जल्दी चला जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर खास को साथ लेकर रायवाला से मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे पहुँचे तो मुखबिर खास द्वारा वाहन को कुछ दूरी पर रूकवाकर हाथ का इशारा कर बताया सामने वह चारों लोग जो सफेद रंग की मो0सा0 के पास खड़े है उन्होने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अपने निजी वाहनो से उनके पास पहुंचे तो लडके पुलिस को देखकर सकपका गये और मो0सा0 छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें मौके पर ही पुलिस ने घेर डाल कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये लड़के पूर्व से सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटोग्राप्स में दिख रहे लडको से पूरी तरह से मेल खा रहे है तथा मो0सा0 भी सफेद रंग की अपाचे है, जो कि सीसीटीवी के अवलोकन से घटना में प्रयुक्त होनी प्रकाश में आयी है । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उनके द्वारा अपना नाम 01 : सुमित पुत्र ओमपाल नि0 ग्राम चैतपुर, थाना लक्सर हरिद्वार उम्र-23 वर्ष, 02: विकास उर्फ राजा पुत्र पवन सिंह नि0 ग्राम मुण्डाखेड़ा कला थाना लक्सर हरिद्वार उम्र-19 वर्ष 03: टीटू पुत्र पप्पू सिंह नि0 मुण्डाखेड़ा कलां, थाना लक्सर हरिद्वार उम्र-18 वर्ष बताया । चौथा अभियुक्त विधिविवादित किशोर है। उपरोक्त चारों की तलाशी ली गयी तो उनसे तीन पानी फ्लाइओवर क्षेत्र मे हुई लूट का माल के 92000/- रुपये बरामद हुए। पकडे गये अभियुक्तों के पास से बरामद सामान/माल थाना रायवाला पर पंजीकृत मु0अ0स0- 104/2022 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित माल है। जिस कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 34 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि विकास उर्फ राजा व विधिविवादित किशोर को बदमाशी करने का शौक है यह दोनों आये दिन instagram पर मशहूर होने के लिए अपनी आईडी में आम जनता में भय व्याप्त करने के लिए दादागिरी की पोस्ट डालते रहते हैं। अभियुक्तों द्वारा घटना के 21/06/22 को हम लोग रात होते ही अपने गांव से निकलकर रुड़की आ गये थे। जब हम रुड़की के पास स्थित होटल खडे थे तो हमने मुकदमा वादी को फोन पर किसी व्यक्ति से बात करते हुए सुना कि मेरे पास 130000/- हजार रुपये हैं। उसकी बात सुनकर हमारे द्वारा वादी व रघुवीर की मोटर साईकल का पीछा किया गया तथा तीन पानी फ्लाइओवर के पास एकान्त का लाभ लेकर वादी की स्कूटी को टक्कर मार कर उन्हें घायल कर उनसे 130000/- (एक लाख तीस हजार रुपये) रुपये लूट कर भाग गये। जिसमें से कुछ रूपये हमारे द्वारा घूमने-फिरने तथा खाने-पीने में खर्च कर दिये गये।
Comments
Post a Comment