अग्निपथ योजना के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत की पदयात्रा

  देहरादून – अग्निपथ योजना के विरोध में आज पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और वरिष्ठ नागरिक तथा पूर्व सैनिक अधिकारी  के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अन्य लोगों ने चीड़ बाग शौर्य स्थल में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद   


अग्निपथ के विरुद्ध वरिष्ठ नागरिकों के पदयात्रा करते हुए राजभवन की ओर कूच किया राजभवन से पहले ही पुलिस ने सभी को रोक लिया और एसडीएम के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। और राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की। हरीश रावत ने केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर कहा कि इस योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हरीश रावत ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार योजना को वापस नहीं लेती, उनका ये विरोध लगातार जारी रहेगा। हरीश रावत ने सभी लोगों से इस योजना के विरोध में साथ देने की अपील भी की, हरीश रावत ने कहा कि योजना का प्रदेशभर में विरोध जारी रहेगा, विरोध प्रदर्शन में ग्राम प्रधानों से भी शामिल होने की अपील हरीश रावत ने की।हरीश रावत के इस अभियान में वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपना समर्थन दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार