पशुलोक बैराज में दिखाई दिया महिला का शव
ऋषिकेश -- एसडीआरएफ को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज में एक महिला का शव दिखाई दे रहा है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी ओम प्रकाश के हमराह टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।
महिला सारा देवी w/0 कुलानन्द उम्र 75, निवासी किमसार अमोला, पौढ़ी गढ़वाल से थी जो अपनी बेटी के घर ऋषिकेश आई हुई थी। तथा कल शाम से लापता थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उस महिला के शव को पशुलोक बैराज से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
Comments
Post a Comment