मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवक
रुद्रप्रयाग - एसडीआरएफ को थाना सोनप्रयाग द्वारा सूचित किया गया कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में दो युवक फंस गए हैं। उन्हें नदी से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह युवक मंदाकिनी नदी का जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गए थे। वापस आते समय नदी का जलस्तर अचानक से अत्याधिक बढ़ जाने के कारण वह नदी के दूसरे किनारे पर ही फंस गए।यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाइफ बोया, लाइफ जैकेट व रोप के माध्यम से त्वरित रेस्क्यू कर उन युवकों के प्राणों की रक्षा की गई।संकट के समय मे मिली साहयता से गदगद हो दोनों युवकों द्वारा एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया गया। सागर पुत्र दरबान सिंह उम्र 26 साल रुद्रप्रयाग चोपता।सिद्धार्थ राणा पुत्र ज्योत सिंह उम्र 20 साल रुद्रप्रयाग चोपता।इस रेस्क्यू कार्य मे एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, प्रेम प्रकाश, HCUT प्रदीप, आरक्षी अरविंद सिंह, किशोर कुमार, जगदीश प्रसाद, पैरामेडिक्स अमृत रावत शामिल रहे।
Comments
Post a Comment