गौरीकुंड में एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना, सर्चिंग में मिला मध्यप्रदेश के व्यक्ति का चार दिन पुराना शव

 रुद्रप्रयाग – देर रात एक स्थानीय कॉलर ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि गौरीकुंड के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है।


यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सोनप्रयाग से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के साथ एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की गई परन्तु उस व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया।

सर्चिंग के दौरान ही रेस्क्यू टीम को नदी में एक शव दिखाई दिया जो संभवतः 4 दिन पूर्व डूबे हुए व्यक्ति का था, जिसकी सर्चिंग भी पूर्व की गई थी।रेस्क्यू टीम द्वारा शव को बॉडी बैग में डालकर नदी के तेज बहाव को पार करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया तथा जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जिला पुलिस ने उस व्यक्ति की शिनाख्त मध्यप्रदेश निवासी बैजनाथ मिश्रा, उम्र 69 वर्ष के रूप में की गई।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार