बद्रीनाथ दर्शन करके लौट रहें राजस्थान के यात्रियों की गाड़ी पलट 15 घायल

 ़ बद्रीनाथ - एसडीआरएफ टीम को चौकी लामबगड़ से सूचना मिली कि लामबगड़ बाजार में एक राजस्थान के यात्रियों का टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया है। यह सूचना प्राप्त होने एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से मुख्य आरक्षी लवकुश के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह वाहन संख्या RJ 14 TD 4681 में सवार 15 लोग बद्रीनाथ दर्शन करने के उपरान्त लौट रहें थे। लामबगड़ बाजार समीप वाहन के ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित हो गया। मौके की नजाकत को देखते हुए ड्राइवर की सूझबूझ से उक्त वाहन को सड़क के किनारे एक बड़े पत्थर से टकराया गया। जिससे वाहन में सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी लोगों को रेस्क्यू कर पांडुकेश्वर अस्पताल पहुँचाया गया।घायलों के दिनेश पुत्र मेहर चंद्र उम्र 60 वर्ष।पुष्पा पत्नी दिनेश उम्र 58 वर्ष। अंकुश पुत्र दिनेश उम्र 35 वर्ष।रुचि पत्नी अंकुश उम्र 33 वर्ष। आरुष पुत्र अंकुश उम्र 05 वर्ष।प्रिशा पुत्री अंकुश उम्र 03 वर्ष।मनोज कुमार पुत्र ओम प्रकाश उम्र 43 वर्ष। सतीशा दुबेजा पत्नी ओमप्रकाश।नीना दुबेजा पत्नी मनोज कुमार उम्र 43 वर्ष।श्रेया पुत्री मनोज कुमार उम्र 14 वर्ष। अवनी पुत्री मनोज कुमार उम्र 10 वर्ष।विकास पुत्र ओमप्रकाश उम्र 41 वर्ष।ऋतु पत्नी विकास उम्र 40 वर्ष। यश पुत्र विकास उम्र 18 वर्ष।आदित्य पुत्र विकास उम्र 15 वर्ष।यह सभी राजस्थान के रहने वाले है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार