अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलटी लगी आग
रायवाला – देहरादून -हरिद्वार हाईवे पर रायवाला से हरिद्वार की तरफ खांड गांव पुलिया से पहले एक अल्टो 800 कार UK18 H 6949 अनियंत्रित होकर मेन रोड पर पलट गई।
पलटने के बाद कार में आग लग गई। थाना रायवाला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार में सवार पांच व्यक्तियों को सकुशल कार से बाहर निकाला गया। मौके पर फायर बिग्रेड बुलाकर कार की आग बुझाई गई। कार चालक साहिल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी हरिपुर कला देहरादून को मामूली चोट आई है, अन्य चारों व्यक्ति सकुशल है।
Comments
Post a Comment