सूर्यकांत धस्माना ने पेट्रोल पंप पर जीप को खींच किया विरोध प्रदर्शन

 देहरादून – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसजनों द्वारा पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों एवं बढती मंहगाई के विरोध में आज शुक्रवार को देशभर के पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल की बढी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की इसमें  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह  भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के खिलाफ यूनिवर्सल पेट्रोल पम्प पर आहूत प्रदर्शन में पहुंचे।




इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह  के आह्रवान पर उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेसजनों द्वारा पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। तो वहीं कैंट विधानसभा में सूर्यकांत धस्माना ने जीएमएस रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जीप को खींच कर विरोध प्रदर्शन किया।


सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक प्रदर्शन कर बढी हुई कीमतें वापस लिये जाने की मांग की।  



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार