हरियाणवी मॉडल सहित दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

 देहरादून –जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में रवाना किया गया।


09 जून 21 को उ0नि0 प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 02 तस्करों प्रवीण राणा पुत्र करण सिंह निवासी शाहपुर थाना देहात जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता फ्लैट नंबर 5c एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 39 वर्ष,शिवानी यादव पुत्री सतपाल यादव निवासी फ्लैट नंबर 5c एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष  को 12 ग्राम हेरोइन एवम तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक मिर्ज़ापुर से लेकर आए है। प्रवीण बागो की ठेकेदारी करता है जबकि शिवानी हरियाणा में मॉडलिंग करती है दोनों स्मैक पीने के आदी हैं लेकिन लॉकडाउन में खर्चा ना होने के कारण स्मैक बेचकर अपना खर्चा चला रहे हैं।तस्करों के नेटवर्क की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में धारा 8/21/60 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है।तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार और अभियुक्त प्रवीण राणा से 6 ग्राम अवैध स्मैक व 2000 रुपए मिले और अभियुक्ता शिवानी यादव से 6 ग्राम अवैध स्मैक व 1000 रुपए मिले।   

 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया