कोसी नदी में फंसे तीन युवकों को एस डी आर एफ ने बचाया
रामनगर– प्रदेश में प्री मानसून जोरों पर है शुक्रवार को हल्द्वानी कंट्रोल रूम से एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि रामनगर पम्पापुरी में कोसी नदी में कुछ युवक फस गए हैं।जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम एसआई राजेश जोशी अपने फ्लड रेस्क्यू उपकरण से लैस होकर घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर कोसी नदी रामनगर में भयंकर नदी के उफान के बीच बने टापू में तीन लड़के फंसे थे,
रेस्क्यू टीम द्वारा उफान से भरी नदी में अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए राफ्ट की सहायता से इन युवकों तक पहुँचे एवं उन्हें सुरक्षित किनारे निकाला। एस डी आर एफ के इस सराहनीय एवं साहसपूर्ण रेस्क्यू कार्य को स्थानीय जनता द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई।
Comments
Post a Comment