इन्दिरा का निधन राज्य की बड़ी क्षति : कौशिक

देहरादून – भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदयेश का निधन राज्य की बड़ी क्षति है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ हृदयेश के उत्त्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड के राजनैतिक  सफर में उनसे एक सीख मिली कि एक सकारात्मक राजनीति कैसे की जाती है।


उन्होंने उनसे जुड़े कई संस्मरण साझा करते हुए कहा कि वह सदैव जन भावनाओं की कद्र करने और विपक्ष की आवाज को भी अहमियत देकर निर्णय लेने वाली नेता थी। कई मौको पर उन्होंने सदन में विपक्ष में रहते हुए अथवा एक मंत्री के रूप में इसे साबित भी किया। उनका मानना था कि विपक्ष जनता की आवाज़ का प्रतिनिधत्व करता है और उसकी बात को भी तवज्जों दी जानी चाहिए।कौशिक ने कहा कि इंदिरा राज्य में एकमात्र ऐसी नेता थी जिनका मन,कद और पद बहुत बड़ा था। सकारात्मक सोच की ऐसे नेता के निधन की भरपाई आसान नहीं होगी। इंदिरा के निधन को  कौशिक ने राज्य की बड़ी क्षति के साथ ही उन्होंने अपनी निजि क्षति भी बताया। तो वहीं कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश की कद्दावर एवं लोकप्रिय नेता डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन से जो रिक्तता आयी है उनकी भरपाई आसान नहीं होगी। भगत ने इसे निजी क्षति बताते हुए कहा कि उनसे उनकी अक्सर हसीं मजाक होती रहती थी,लेकिन उन्होंने कभी बुरा नहीं माना और न ही डॉ हृदयेश ने। वह सदैव जन हित के मुद्दों पर मुखर होने के साथ ही समाधान की राजनीति करने वाली नेता थी। उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में उन्होंने प्रदेश हित में कई मह्त्वपूर्ण कार्य किए।उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उन्होंने दुःख की इस घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने को ईश्वर से प्रार्थना की।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया