सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों का भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा -ssp
देहरादून –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय देहरादून में माह जून में जनपद देहरादून से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी,कर्मचारी के लिए आयोजित विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके अच्छे स्वास्थय व दीर्घ आयु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।
आज सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी,कर्मचारी का विवरण निम्नवत् है। बोधपाल वर्मा ,निरीक्षक तकनीकी,सेवा काल कुल 29 वर्ष ,11 माह ,10 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा रिजनल पीएमटी वर्कशॉप लखनऊ ,रिजनल पीएमटी वर्कशॉप आगरा, रिजनल पीएमटी वर्कशॉप सीतापुर ,पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।मोहन लाल निराला , उपनिरीक्षक एलआईयू, सेवा काल कुल 39 वर्ष ,10 माह ,14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौड़ी गढवाल,जनपद चमोली,जनपद देहरादून,जनपद चमोली ,जनपद देहरादून,जनपद उत्तरकाशी,जनपद पौड़ी गढ़वाल, जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी। गोपाल सिंह, कुक ,सेवा काल कुल 40 वर्ष ,01माह ,14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा 23 पीएसी मुरादाबाद, 40 पीएसी मुरादाबाद , जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, अपराध,ग्रामीण,यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारी व विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment