स्मैक सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना सहित सात गिरफ्तार

 देहरादून –बरेली के 3 शातिर तस्कर जो स्मैक की खरीद फरोख्त करने वालों को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभि0 मोनीष, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस बीजा मऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली के रहने वाले हैं। जीवनगढ़ निवासी शमशीदा  को 6 ग्राम अवैध स्मैक व ₹16000 के साथ गिरफ्तार किया गया था।




पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि एहसान निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर उसे उक्त स्मैक लाकर बेचने को देता हैै।  एहसान व उसके साथी शुभम को 11.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा पूछताछ पर बताया कि शेखर निवासी बरेली उसे स्मैक ला कर देता है, शेखर को 55 ग्राम अवैध स्मैक व ₹16500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार शेखर द्वारा पूछताछ में बताया कि उसे बरेली में उक्त स्मैक मोहनीष, वकील अहमद व मोहम्मद अनीस निवासी बरेली उपलब्ध कराते हैं।  विकास नगर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों अभियुक्त मोहनीस, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस को अवैध स्मैक परिवहन करते हुए 200 ग्राम स्मैक तथा एक अल्टो कार सहित गिरफ्तार किया गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में अब तक विकास नगर पुलिस द्वारा इस गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 272.5 0 ग्राम अवैध स्मैक व  स्मैक बेचकर एकत्र किए गए ₹31500 बरामद किये गये हैं,अन्य के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित है।मोनीश पुत्र मेहरउद्दीन निवासी विजामाऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष, वकील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी तीलियापुर थाना फतेहगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष, मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी मैसपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार