जौलीग्रांट एयरपोर्ट का एयरफील्ड जोन पक्षी, जानवरों अथवा अन्य किसी भी प्रकार की बाधाओं से मुक्त होना चाहिए
देहरादून – एयरपोर्ट एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, एयरपोर्ट अथॉरिटी जौलीग्रांट, वन विभाग,एस डी एम डोईवाला, नगरपालिका परिषद डोईवाला, एयरपोर्ट ट्रेफिक कंट्रोल के अधिकारियों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एयरफील्ड एरिया को अधिक सुरक्षित बनाने के संबंध में व्यापक विचार विमर्श किया गया और अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अवगत कराया गया कि एयरपोर्ट के पूरे एयरफील्ड जोन को पक्षी, जानवरों अथवा अन्य किसी भी प्रकार की बाधाओं से मुक्त होना चाहिए ताकि वायुयानों को टेक ऑन और टेक ऑफ के समय किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। जिलाधिकारी ने इस संबंध में नगरपालिका परिषद तथा उप जिलाधिकारी डोईवाला को निर्देशित किया कि हवाई अड्डे की परिधि से 15 किलोमीटर बाहर डंपिंग जोन बनाने को जमीन चयन करते हुए इसको बनाने की प्रक्रिया तेजी से पूरा करें। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डोईवाला को निर्देशित किया कि जल संस्...