Posts

Showing posts from February, 2021

गोल्डन कार्डधारक रोगी को सीआरटी-डी डिवाइस लगाई

Image
ऋषिकेश – हार्ट फेलियर की समस्या से जूझ रहे नैनीताल निवासी  व्यक्ति के उपचार में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने मरीज को बिना बेहोश किए सफलता पूर्वक सीआरटी-डी मशीन प्रत्यारोपित की है। उत्तराखंड राज्य का यह पहला मामला है, जिसमें एम्स में हुए इलाज पर किसी गोल्डन कार्ड धारक को 6 लाख रुपए का लाभ मिला है। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस लाइन, नैनीताल निवासी 62 वर्षीय मोहम्मद हासिम पिछले एक साल से हार्ट फेलियर की समस्या से ग्रसित थे। रोगी को सांस फूलने और हृदय की पम्पिंग एक समान नहीं होने से उसे अक्सर बेहोशी आने की शिकायत थी। यहां तक कि कभी-कभी उसके दिल की धड़कन भी कुछ समय के लिए रुक जाती थी।  मरीज का सफलतापूर्वक उपचार करने वाले एम्स के काॅर्डियोलाॅजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. बरुण कुमार ने बताया कि रोगी का जीवन बचाने के लिए उसके शरीर में स्पेशल पेसमेकर की तरह कार्य करने वाली एक सीआरटी-डी डिवाइस लगाई जानी बेहद जरूरी थी। रोगी को लंबे समय से बार-बार सांस फूलने की तकलीफ भी थी। जांच में पाया गया कि उसका हार्ट...

ऑनलाइन गेमिंग खेलने के शौका ने बनाया अपराधी

Image
देहरादून –  पशुपति हाइट के पास एक महिला पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किया गया। प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी  राकेश गुसाईं द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी की गई व तत्काल पीड़िता के पति की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध  मुकदमा अपराध संख्या  63/21  धारा 307 आईपीसी  पंजीकृत किया गया।अभियुक्त की तलाश के लिए एक टीमें गठित की गई। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो घटनास्थल पर एक  प्रोजेक्ट फाइल मिली जिस पर एक व्यक्ति रजत (काल्पनिक नाम)का नाम अंकित था पुलिस टीम द्वारा तत्काल उस व्यक्ति की तलाश को मुखबिर लगाये गए व पीड़िता से गहन पूछताछ की परंतु पीड़िता द्वारा अज्ञात व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी ना होना व ना ही उस व्यक्ति को पहचानना बताया इससे पुलिस टीम की मुश्किल बढ़ती गई।  पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को तलाश करने का प्रयास किया गया किंतु आस पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास घटना के समय सक्रिय मोबाइल नंबरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया किंत...

नीति आयोग उपाध्यक्ष की हुई मुख्यमंत्री से आपदा पर चर्चा

Image
देहरादून – नीति आयोग के उपाध्यक्ष डाॅ राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। दोनों के मध्य उत्तराखण्ड से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की परियोजनाओं के लिए केंद्र की परियोजनाओं की भांति ही डिग्रेडेड फोरेस्ट लैंड पर क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण की अनुमति दी जानी चाहिए। राज्य की परियोजनाओं में क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण के लिए दोगुनी भूमि देनी होती है। जबकि केन्द्र की परियोजनाओं के लिये ऐसा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए जरूरी औपचारिकताओं का सरलीकरण किया जाना चाहिए।  नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि इन मामलों को नीति आयोग द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए संबंधित मंत्रालय से बात की जाएगी। डॉ राजीव कुमार ने कहा कि चीङ के पेड़ हमारे यहाँ की परिस्थितियों के अनुरूप नहीं हैं। इन्हें धीरे-धीरे किस प्रकार स्थानीय प्रजाति के वृक्षों से रिप्लेस किया जा सकता है, इसकी योजना बनाई जानी चाहिए। इस संबंध में एफआरआई द्वारा किये गये अध्ययन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही। डाॅ राजीव कुमार ने र...

निजी बसों का किराया बढाने से जनता पर महंगाई की मार - आप

Image
देहरादून–  आप प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में जनता बढती हुई मंहगाई से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। रोज बढती मंहगाई ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। मंहगाई रोज आसमान छू रही है। उत्तराखंड में इसी मंहगाई में जनता को दोहरी मार पड चुकी है। तेल मंहगा होने से जो लोग पब्लिक टांसपोर्ट का सहारा ले रहे थे,मंहगाई उनका साथ भी नहीं छोड रही है। राज्य परिवहन निगम में रोडवेज बसों का किराया तकरीबन 15 रु मंहगा होने से अब सिटी बस संचालकों ने भी किराया बढाने का फैसला करते हुए परिवहन विभाग में गुहार लगाई है, जिनकी फाईल संस्तुति के लिए शासन को भेज दी गई है।आप प्रवक्ता ने कहा कि पेटोल ,डीजल,रसोई गैस खरीदना अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। ऐसे में बसों में सफर भी महंगा करने की तैयारी सरकार कर रही है जिससे आम जनता पर महंगाई की डबल मार पड़ेगी ऐसे में  अब आम जनता  का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा । पहले जहां परिवहन निगम की बसों ने अपना किराया बढाकर जहां आम लोगों पर बोझ बढा दिया है तो वहीं सरकार अब निजी बसों का किराया बढाने पर भी विचार कर रहा है ज...

सुरंग में 19वें दिन में 180 मीटर पर पहुंचे

Image
चमोली – तपोवन आपदा के 19 दिन के बाद एनटीपीसी की टनल में आए मलबे की सफाई करते हुए आज ऋत्विक के कर्मचारियों के द्वारा मलबा हटाते हुऐ अब 180 मीटर पर पहुंच गए हैं। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम नीचे की सुरंग में भरे पानी को निकालने और उसमें उतरने की तैयारी करेगा तथा वहां फंसे लोगों को निकलने का काम करेगी और वहां पर फंसे हुए जीवित या मृतक को बाहर निकालने का कार्य करेगी। अब जबकि इतने दिन गुजर गए हैं तो जीवित होने की संभावनाएं बहुत कम हैं। मगर चमत्कार को ही नमस्कार कहते हैं। अगर कोई एक व्यक्ति भी जीवित अवस्था में इस टनल से बाहर निकलेगा तो किसी चमत्कार से कम नहीं होगा ।  

मोबाईल शोरूम में चोरी करने वाले गैंग का गैंग लीडर गिरफ्तार

Image
देहरादून – रजनीश गोयल द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोरो द्वारा उनके घंटाघर के निकट चकराता रोड स्थित सैमसंग शोरूम का शटर उठाकर लगभग 30-32 मोबाईल फोन चोरी कर लिये गये हैं। इस सूचना पर कोतवाली नगर मुकदमा अपराध संख्या: 51/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।घटना के शीघ्र खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेेे टीम गठित की टीम ने  घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो प्रकाश में आया कि चोरी की घटना को अंजाम देने में लगभग 06-07 लोग शामिल हैं, जिनके द्वारा दुकान के आगे चादर लगाते हुए शटर उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिस पर पुलिस टीम ने ऐसे गैंग के सम्बन्ध में जानकारी करने को अलग-अलग जनपदों व राज्यों में पूर्व में घटित इस प्रकार की घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, तो टीम को ज्ञात हुआ कि  बिहार के घोड़ासन गैंग द्वारा इस प्रकार की मोडस ओपरेन्डी से पूर्व में हरिद्वार तथा बिजनौर आदि स्थानों पर घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिस पर निरीक्षक  नदीम अतहर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को तत्काल घोड़ासन बिहार रवाना किया...

उत्तराखण्ड महिला कमाण्डो देश का चौथा राज्य बन

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन देहरादनू में उत्तराखण्ड की महिला कमाण्डो फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस का शुभारम्भ किया। पीटीसी नरेन्द्र नगर के प्रशिक्षक हितेश कुमार, कमाण्डो निरीक्षक नीरज कुमार एवं प्रशिक्षित महिला पुलिस कमाण्डो को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस के दस्ते में आज उत्तराखण्ड महिला कमाण्डो का दस्ता जुड़ गया है। उत्तराखण्ड देश का चौथा राज्य बन गया है, जहां पुलिस विभाग में महिला कमाण्डो का दस्ता तैयार किया है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कमाण्डो को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया। कमाण्डो को प्रशिक्षण देने वाले  का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मात्र एक आग्रह पर यह प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण उनके द्वारा निःशुल्क दिया गया। किसी भी विद्या में पारंगत होने का सबसे बड़ा उद्देश्य आत्म सुरक्षा होना चाहिए। विद्या का सदुपयोग होना जरूरी है। विद्या के ज्ञान के साथ ही चपतलता का होना भी जरूरी है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्कूलों एवं काॅलेजों में पढ़ने वाली बेटियों को भी प्रारम्भिक आत्म स...

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चैखुटिया में हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव

Image
नई दिल्ली – मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह से भेंट कर रक्षा मंत्री को देहरादून में प्रस्तावित कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि कुंआवाला में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर के लिए रक्षा मंत्रालय को सशुल्क भूमि प्रस्तावित की गई है।    मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चैखुटिया में हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया गया है। गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी इसका बहुत महत्व है। मुख्यमंत्री ने धारचूला से लिपुलेख तक सड़क सम्पर्क स्थापित कर मानसरोवर यात्रा के लिए लिंक रोड शुरू किए जाने पर रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। दोनों के मध्य रूद्रप्रयाग जिले में सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने पर भी चर्चा हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में उत्तराखण्ड के जवानों का हमेशा बड़ा योगदान रहा है। केंद्र द्वारा उत्तराखण्ड को हर सम्भव सहयोग दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को जोशीमठ क्षेत्र में आपदा के बाद संचा...

जल्द होगी जोगीवाला में जाम की समस्या दूर

Image
  नई दिल्ली – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने मंगलवार को केंद्रीय  सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय,मंत्री नितिन गडकरी से भेट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में रोड़ कनेक्टीवीटी के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री का बहुत आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने आईएसबीटी, देहरादून बस अड्डा की सडक परियोजना के लिए 48 करोड रूपए की स्वीकृति पर सहमति दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रूद्रप्रयाग टनल निर्माण के लिए लगभग 225 करोड़ रूपए स्वीकृत हो गए हैं। इस पर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में नए राष्ट्रीय राजमार्ग में बाईपास की गई पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी 69 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरिद्वार-देहरादून एनएच पर जोगीवाला में जाम की समस्या को दूर करने पर सहमति व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इसका प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग चारधाम यात्रा में शोर्ट लिक मार्ग है। जौलीग्राट एयरपोर्ट भी ऋषिकेश भानियावाला के मध्य स्थित है । वर्त...

सम्मान के बदले नौकरी छीनी, धरने पर बैठे कोरोना वाॅरियर्स

Image
 देहरादून– राज्य सरकार ने संविदा पर कोरोना काल में कुछ लोगों की नियुक्यिां की थी। जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल कर कोराना काल में दून अस्पताल में कई मरीजों को अपनी सेवाएं दी। लेकिन अब राज्य सरकार ने इन सभी को हटाने का निर्णय लेते हुए इन्हें 28 फरवरी का अल्टीमेटम दे दिया हैं। पूरे देश में कोराना वाॅरियर्स का सम्मान हर सरकार ने किया लेकिन उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वाॅरियर्स का बलिदान भुलाते हुए उन्होंने नौकरी से हटाने का काम कर रही है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना में जब लोग अपने परिवार तक के सदस्यों को छूने में कतरा रहे थे तो इन्हीं कोरोना वाॅरियर्स ने उन सभी लोगों की देखभाल की और कई जिंदगियां बचाने का कार्य किया। सरकार आज इन लोगों को हटा देना चाहती है जो बडे ही शर्म की बात है।आप प्रवक्ता ने बताया कि ये सभी लोग नौकरी से हटाने जाने के विरोध में दून अस्पताल में धरने पर बैठ गए और आप पार्टी ने उनकी मांग का समर्थन करते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जब जब सरकार अपना फैसला वापस नहीं ले लेती तब तक ये लोग ना तो धरना स्थ्ज्ञल से हटेेंगे और ना ही आप पार्टी पीछे हट...

उत्तराखंड के 12 हजार गांव इन्टरनेट से जुडेंगे

Image
 नई दिल्ली – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की। वार्ता में चारधाम क्षेत्र की डिजिटल कनेक्टिविटी को मज़बूत बनाने पर सहमति बनी।  साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि बॉर्डर एरिया में इन्टरनेट कनेक्टिविटी के सुदृढ़ीकरण के लिये प्रोजेक्ट बनाया जाएगा।केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में 'इंडिया एंटरप्राइज आर्किटेक्चर' परियोजना शीर्ष प्राथमिकता से लागू किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत भारतनेट फेज-2 परियोजना के प्रशासनिक एंव वित्तीय अनुमोदन शीघ्र करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण सहयोग से उत्तराखण्ड में बङे पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं।  उत्तराखंड की कठिन भौगोलिक, महत्वपूर्ण सामरिक स्थिति और आपदा के प्रति संवेदनशीलता का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतनेट परियोजना की स्टेट-लेड माॅडल में समयबद्धता के साथ क्रियान्विति बहुत जरूरी है। परियोजना में अनावश्यक विलम...

झील क्षेत्र में क्यू डी ए सिस्टम से सवेंदनशील इलाके में रखी जा सकेगी नजर

Image
चमोली – एस डी आर एफ ने क्यू डी ए ( quick deployable antenna)  सिस्टम को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू .एस. डी. एम.ए. उत्तराखंड के निर्देशानुसार रेणी गाँव से ऊपर हिमालयी क्षेत्र में स्थित जलभराव क्षेत्र में हवाई मार्ग से सुरक्षित भेजा गया।झील क्षेत्र में 10 वैज्ञानिक और एस डी आर एफ  के 7 कर्मियों का एक दल झील में कार्य कर रहा हैैं। जिनका मूल उद्देश्य झील से उत्पन्न खतरे का आकलन करना तथा आकलन के पश्चात इसका निराकरण को तकनीकी परामर्श दिया जाना हैं।   ( quick deployable antenna) क्यू डी एएक प्रकार से  नो सिंगल  एरिया  से  संचार स्थापित  करने की  महत्तम  ओर नवीनतम टेक्नोलॉजी है इस प्रणाली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डेटा को भेजने के लिए 1.2mtr QDA (V SAT )एंटीना टर्मिनलों और 1.2mtr स्टेटिक ( V-SAT very small aperture terminal) एंटीना टर्मिनल  का उपयोग होता हैं। यह विभिन्न वीसैट टर्मिनल के साथ उपग्रह आधारित संचार स्थापित करने में मदद करता हैं।वॉयस और वीडियो संचार को दूरस्थ से दूरस्थ वीसैट टर्मिनलों तक संप्रेषित किया जाता है।1.2 मीटर...

रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा

Image
देहरादून –अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में शनिवार को सभी जिला व शहर मुख्यालयों में मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ बनाये गए तीन काले कानूनों व रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ पार्टी  कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से पदयात्रा शुरू करते हुए गांधी पार्क होते हुए घंटाघर और घंटाघर से दर्शन लाल चौक होते हुए वापस राजीव भवन में अपनी पदयात्रा को समाप्त किया।     

प्रदेश के 34 केन्द्रों में दो पालियों में होगी यू के एस एस एस सी की परीक्षा

Image
देहरादून – पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड नीलेश आन्दन भरणे ने बताया कि 21 फरवरी 21 को होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस विभागीय पदोन्नति लिखित परीक्षा, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा राज्य के देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर तथा टिहरी के 34 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें रैंकर उपनिरीक्षक ना0पु0 के 36,अभिसूचना के 25 व प्लाटून कमाण्डर पीएसी के 77 पदों एवं मुख्य आरक्षी ना0पु0/ अभिसूचना के 394, मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस के 215 एवं मुख्य आरक्षी पी0ए0सी0/आईआरबी के 249 पदों, कुल-996 पद सम्मल्लित है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी क्रमश प्रथम पाली - प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक (उपनिरीक्षक)द्वितीय पाली - अपरान्ह 14.00 बजे से 16.00 बजे तक (मुख्य आरक्षी) प्रथम पाली में 10918 तथा द्वितीय पाली में 10529 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। सभी अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र में दिए गए आवश्यक निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ या क...

झील के निरीक्षण को एस डी आर एफ वैज्ञानिक दस्ते के साथ रवाना

Image
 चमोली –  उत्तराखंड  शासन के  दिशानिर्देशों पर रिद्धिम अग्रवाल  पुलिस उपमहानिरीक्षक एस डी आर एफ एवम अपर मुख्य कार्य कारी अधिकारी  यू .एस.डी.एम.ए.  उत्तराखंड  ने एस डी आर एफ एवमं  वैज्ञानिको के  14 सदस्यीय दल को आज हिमालयी क्षेत्र अन्तर्गत  जलभराव क्षेत्र (झील ) को आवश्यक निर्देशों के साथ रवाना किया  , यह सम्पूर्ण दल विगत कुछ दिनों तक सम्बंधित क्षेत्र में ही कैम्पिंग करेगा जिसका मूल उद्देश्य   झील  से उत्पन्न खतरे का आकलन करना तथा इसके आकलन के पश्चात निराकरण  को तकनीकी परामश दिया जाना है। इस दल के साथ आवश्यक साजो सामान ले जाने हेतु 10 पोर्टल को भी भेजा गया है। एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के 7 सदस्यीय दल में दो इंस्पेक्ट गजेंद्र परवाल ओर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी  सम्मलित है।  एस डी आर एफ दल का वैज्ञानिक दस्ते के साथ जाने का उद्देश्य गेल्शियर क्षेत्र में वेज्ञानिको को सुरक्षा प्रदान करना, निर्धारित स्थान तक सभी को सुरक्षित पहुंचाना एवम लाना साथ ही सर्वेक्षण हेतु आवश्यक संसाधनों को जुटाना भी है।17 फर...

अब तक टनल से तेेरह शव बरामद

Image
चमोली – तपोवन त्रासदी में ऋषि गंगा और एन टी पी सी से अभी तक कुल 60 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं जिसमें से 31 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी हैं। टनल के अंदर सर्चिंग कार्य जारी हैं। आज 1230 बजे तक एन डी आर एफ ने टनल से दो शव बरामद किये हैं। अब तक टनल से तेेरह शव को बरामद कर चूंकि है वहीं एस डी आर एफ की 12 टीमें रेणी गाँव से श्रीनगर तक सर्चिंग  कार्य में लगी हुई हैं। बेहतर कम्युनिकेशन के लिए एस डी आर एफ संचार की टीम भी प्रभावित इलाके में बनी हुई है। सर्चिंग  के लिए डॉस्क्वाड, राफ्ट, ड्रोन बायनाकुलर की मदद ली जा रही है।आपातकालीन स्थिति के लिए रेणी गाँव से ऊपर  वाटर सेंसर युक्त वार्निंग सिस्टम लगा लिया गया है।                                   

टनल और बैराज साइड से पानी निकल रहे है

चमोली-एन टी पी सी की टनल के अन्दर और बैराज  साइड से जो मलबा है उसे सेलेस पम्प के ज़रिये निकाला जा रहा हैं। बैराज के निचले साइड पर एक गड्ढा करके वहां पर पंप लगाया है और उस पंप के द्वारा सुरंग से पानी निकाल रहा है ताकि वह पूरा एरिया सूख जाए।  

जनता पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार वृद्धि से त्रस्त -प्रीतम सिंह

Image
देहरादून –उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कोरोना महामारी की त्रासदी के बाद पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के रोज-रोज बढ़ते दामों पर चिन्ता प्रकट करते हुए इसे केन्द्र सरकार की संवेदनहीनता तथा आम जन विरोधी नीति बताया है।प्रदेश कांग्रेस प्रीतम सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम रोज-रोज बढ़ रहे हैं उससे आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। प्रीतम सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना से दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों व छोटे व्यवसायियों के रोजगार बन्द होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है तथा उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। निजी संस्थानों में काम करने वाले करोड़ों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोने पडे़ हैं ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाये जा रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम सरकार की संवेदनहीनता, गरीब विरोधी तथा जनविरोधी नीति का परिचय देते है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों के रोजगार ठप्प हो चुके हैं तथा पहले से मंहगाई की मार झेल रहा आम आदमी अब पेट्रोलियम पदार्थों (डीजल, पेट्रो...

जाको राखै सैंया, मार सके न कोय

Image
 चमोली – कहते हैं जाको राखै सैंया, मार सके न कोय 38 साल की मंजु का घर ऋषिगंगा नदी से बाढ़ का बवंडर इतना भीषण था कि नदी से दो सौ मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मंजू का घर भी   करीब 200 मीटर ऊपर पहाड़ पे था   इस सैलाब में डूब गया 6  कमरों का घर ध्वस्त हो गया इनमे से एक कमरे में मंजू थी जो उस बवंडर के बीच दो घँटे तक मौत से दो दो हाथ करती रही बाद में लोगों ने घर की दीवार को तोड़कर मंजू को बाहर निकाला

ऋषि गंगा में वाटर सेंसर युक्त अर्ली वार्निंग सिस्टम का फाइनल ट्रायल करते SDRF कर्मी

 

एन टी पी सी के बैराज में भरे मलबे को निकलने का काम शुरू

 

एनटीपीसी श्रमिकों के परिवार को बीस लाख रू मुआवजा देगी

Image
 चमोली - एनटीपीसी लिमिटेड ने चमोली जिले के तपोवन परियोजना में प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के रिश्तेदारों को मुआवजे के वितरण के लिए आवश्यक सभी तौर-तरीकों और प्रक्रियाओं को तेज कर दिया है. हाई-एंड मशीनरी के साथ बचाव अभियान पूरे जोरों पर जारी है। जहां एनटीपीसी अपनी परियोजना के निर्माण में लगी एजेंसी के श्रमिकों के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दे रही है वहीं  राज्य और केंद्र सरकारों ने क्रमशः 4 लाख रुपये और 2 लाख रुपये के मुआवजा पैकेज की घोषणा की है. इसके अलावा, पीएफ और कर्मचारी मुआवजा अधिनियम के तहत और श्रमिकों के वैधानिक प्रावधानों के अनुसार  5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक का मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाएगा एनटीपीसी का एक समर्पित कार्यबल प्रत्येक लापता कर्मी के संबंध में आवश्यक सूचनाओं को एकत्र करने और जिला प्रशासन के साथ संपर्क स्थापित करने पर काम किया हैं। एनटीपीसी के तपोवन विष्णुगढ़ परियोजना में बचाव अभियान पूरी तरह से जारी है. सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए कई एजेंसियों द्वारा व्यापक समन्वित कार्य किया जा रहा है. किसी भी देरी से बचने के लिए बचाव अभ...

वानिकी अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान

Image
 देहरादून – भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त परिषद् एवं भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, कोलकाता के मध्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। इस समझौता ज्ञापन पर भा.वा.अ.शि.प., देहरादून के महानिदेशक  अरूण सिंह रावत एवं भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, कोलकाता के निदेक डॉ ए. ए. माओ द्वारा हस्ताक्षर किये गए। भा.वा.अ.शि.प., देहरादून, देश भर में स्थित अपने संस्थानों और केंद्रों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर वानिकी अनुसंधान, विस्तार, शिक्षा का मार्गदर्शन, प्रचार और समन्वय कर रहा है। वर्तमान में भा.वा. अ.शि. प. विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन, वन उत्पादकता, जैव विविधता और कौशल विकास के क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समकालीन मुद्दां पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।समझौता ज्ञापन पर वानिकी अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान एवं संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के कार्यान्वयन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्यों के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं।इस सहयोग के माध्यम से भा.व...

प्राकृतिक आपदा में लापता हुऐ 204 लोग

Image
  जोशीमठ – पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, एफएसएल रेस्क्यू, खोज, बचाव राहत एवं डीएनए सैम्पलिंग के कार्यों में लगी हुई है।प्राकृतिक आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 50 (चमोली- 41, रूद्रप्रयाग- 07, पौड़ी गढ़वाल- 01, टिहरी गढ़वाल- 01) के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई हैं। और 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। आज तपोवन टनल से 05, रैंणी गांव से 06, रूद्रप्रयाग से 01 कुल 12 शव बरामद किये गये हैं। लापता समस्त लोगों के सम्बन्ध में अब तक कोतवाली जोशीमठ में 32 एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है। इसके साथ ही जनपद चमोली के विभिन्न स्थानों से ही 23 मानव अंग भी बरामद किये गये हैं। बरामद सभी शवों एवं मानव अंगों का डीएनए सैम्पलिंग और संरक्षण के सभी मानदंडों का पालन कर सीएचसी जोशीमठ, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर एवं सीएचसी कर्णप्रयाग में शिनाख्त हेतु रखा गया था। शवों को नियमानुसार डिस्पोजल हेतु गठित कमेटी द्वारा अभी तक 32 शवों एवं 11 मानव अंग...

पुलवामा हमले में मारे गए शहीदो को दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि :आप

Image
 देहरादून – आम आदमी पार्टी के रायपुर विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि आज पूरा देश पुलवामा हमले में मारे गए शहीदो को नमन कर रहा,श्रद्धांजलि दे रहा है । हम भी ऐसे वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते जिन्होंने अपने देश के आन बान और शान के लिए,हमारी रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा ऐसे शहीद परिवारों को भी हम नमन करते जिन्होंने ऐसे वीर हमारे देश को दिए । ऐसे वीर जवानों पर हमे गर्व है  हमारे वीर सैनिक सीमा पर अपनी जान की बाज़ी लगाते हैँ तभी हम देश वासी शांति और सुख से रह पा रहें हैँ.अमर शहीदो के इस सर्वोच्च बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते है।इस दौरान आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा,दुश्मनों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने के लिए ,हमारे वीर जवान हमेशा सीमाओं पर डटे रहते हैं। इन वीर जवानों की वजह से हम और देशवासी हमेशा महफूज़ रहते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा आम आदमी पार्टी के कई  कार्यकर्ता श्रद्धांजलि के कार्यक्र...

मानव अंग कर्णप्रयाग से बरामद

Image
चमोली – एक मानव अंग गलनाउ कर्णप्रयाग से बरामद किया गया है। अब तक कुल 38 शवों एवं 19 अंगों में से 12 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।तपोवन के पास रैणी गाँव के ऊपर झील बननेे की सूचना पर एस डी आर एफ  टीम द्वारा स्वयं जाकर देखा गया है  उक्त स्थान पर लगभग 350 मीटर की झील बनी है किंतु उसमें से पानी की पर्याप्त निकासी भी हो रही है इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।राहत एवं बचाव कार्य लगाताार जारी हैं जिस पर  पुलिस  उप महानिदेशक नीलेश आनन्द भरणे प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, एफएसएल रेस्क्यू, खोज, बचाव राहत एवं डीएनए सैम्पलिंग के कार्यों में लगी हुई है।प्राकृतिक आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 38 (चमोली- 30, रूद्रप्रयाग- 06, पौड़ी गढ़वाल- 01, टिहरी गढ़वाल- 01) के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 13 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। लापता समस्त लोगों के ...

अभी तक 38 शव एवं 18 मानव अंग बरामद

Image
चमोली – रेणी/तपोवन क्षेत्र में आई आपदा में सभी तक कुल 38 शव एवं 18 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं। जिसमें जनपद चमोली में 30 शव एवं 18 मानव अंग, जनपद रुद्रप्रयाग में 06 शव, जनपद पौड़ी में 01 शव एवं जनपद टिहरी गढ़वाल में 01 शव बरामद किये गये हैं। बरामद 38 शवों एवं 18 अंगों में से 12 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।कोतवाली जोशीमठ पर अभी तक 14 व्यक्तियों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है एवं 41 परिजनों के डीएनए संरक्षित किये जा चुके हैं।शवों को नियमानुसार डिस्पोजल करने हेतु गठित कमेटी द्वारा नियमानुसार 72 घण्टे के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, अभी तक कुल 15 शव एंव 10 मानव अंगों का नियमानुसार 72 घण्टे के बाद दाह संस्कार किया जा चुका है।राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।

झील के पास पहुंची एस डी आर एफ

Image
चमोली – मुख्यालय पुलिस महानिदेशक  नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि प्राथमिक सूचना हैं। कि तपोवन के पास रैनी गाँव के ऊपर बनी झील के पास एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी है। झील है, परन्तु उससे पानी डिस्चार्ज हो रहा है। झील की लंबाई लगभग 350 मीटर प्रतीत हो रही है। एसडीआरएफ की टीम के वापस आने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

सामाजिक संस्था धाद की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

Image
देहरादूनः सामाजिक संस्था धाद की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस 2021 के उपलक्ष्य में नौ दिन तक विभिन्न साहित्यिक और उत्तराखंड की लोकभाषा पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कविता, कहानी, नाटक, लोकगीत और ग़ज़ल विधा पर चर्चा की जाएगी। कोरोना काल को लेकर सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए अधिकांश कार्यक्रम आनलाइन होंगे। छात्रों के लिए लेखन प्रतियोगिता भी होगी।         धाद मातृभाषा एकांश के प्रभारी शांति प्रकश जिज्ञासु  ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 13 फरवरी से होगी। रोजाना शाम 6.30 बजे से धाद के फेसबुक पेज और यू ट्यूब पर इन कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मातृभाषा को बढ़ावा देना और बच्चों में पढ़ने-लिखने की रुचि पैदा करना है। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए इस दौरान लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  20 फरवरी को मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर शाम साढे चार बजे आम सभा और पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 21 फरवरी को मुख्य कार्यक्रम मालदेवता स्थित स्मृति वन में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रसि...

लापता लोगों के परिजनों हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप

Image
चमोली –तपोवन में आयी प्राकृतिक आपदा के लिए  देहरादून में बने 07 फरवरी 21 से ही नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस की देखरेख में उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में एक कन्ट्रोल रूम गठन किया गया है। जिसका नम्बर 0135-2712685 एवं मोबाइल नम्बर 9411112985 है।  नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में अभी तक 204 लोग लापता हैं। लापता लोगों में से 33 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 23 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। लापता लोगों की पहचान के लिए मुख्यालय स्तर पर  09 फरवरी 2021 को उनके परिजनों हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें अभी तक 86 परिजनों द्वारा सम्पर्क किया गया है। आपदा में लापता हुए लोगों की सूची एवं बरामद हुए शवों की पहचान हेतु उनका विवरण व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परिजनों को भेजा जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभी तक 02 शवों की पहचान भी हो गयी है। आपदा में लापता एवं बरामद...

रेणी गाँव से श्रीनगर तक सर्चिग में लगी एस डी आर एफ

Image
चमोली – तपोवन में दैवीय आपदा का आज पांचवें दिन पर एस डी आर एफ की आठ टीमें रेस्कयू अभियान में सम्मलित हैं। रेस्कयू कार्य के साथ ही एस डी आर एफ द्वारा रेणी गावँ से लेकर श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य किया जा रहा हैं। सर्चिंग कार्य  के लिए सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा एस डी आर एफ की आठ टीमों का गठन किया गया है वर्तमान में एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें सर्चिंग कार्य कर ही है, समय की महत्ता को देखते हुए  और  सर्चिंग को गति देने के लिए  ड्रोन ओर मोटरवोट से भी  सर्चिंग की जा रही है साथ ही एस डी आर एफ डॉग स्क्वार्ड टीम भी मौके पर पहुँची है। सभी संभावित स्थानों में सर्चिंग की जा रही है अलकनन्दा के तटों पर  बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है।एस डी आर एफ फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग की जा रही है वर्तमान समय तक रेस्कयू बलों के द्वारा 34 शवों को सर्च कर लिया है अभियान जारी हैं।

आपदा में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि अविलंब दी जाएः मुख्यमंत्री

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन से आपदा राहत कार्यों और सर्च व रेस्क्यू आपरेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने सर्च व रेस्क्यू के काम को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की कमी न हो। जिन मृतकों की पहचान हो जाए, उनके आश्रितों को राहत राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए। जिन शवों की शिनाख्त न हो पा रही हो, उनके डीएनए रिकार्ड सुरक्षित रखे जाएं।  मुख्यमंत्री ने तपोवन में भीषण आपदा में मृत हैड कान्स्टेबल मनोज चौधरी और कांस्टेबल बलवीर सिंह गड़िया को नमन करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। बुधवार को कांस्टेबल बलवीर सिंह गड़िया और मंगलवार को हैड कान्स्टेबल मनोज चौधरी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आपदा में मृत्यु का होना बहुत दुखद है। रैणी व तपोवन क्षेत्र में भीषण त्रासदी में सभी मृतकों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए आ...

मुख्यमंत्री ने लापता लोगों के सकुशल मिलने के लिए की प्रार्थना

Image
 उत्तरकाशी –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मोरी में आयोजित कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से हनोल पहुंचे। जहां उन्होंने महासू देवता मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान उन्होंने जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति और लापता लोगों के सकुशल मिलने की प्रार्थना की। मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगी तहसील त्यूणी के लिए प्रस्थान किया। जहां वे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा, सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, जनजाति आयोग के अध्यक्ष  मूर्तराम शर्मा, जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।

राजकीय सम्मान के साथ पुलिसकर्मी को दी अंतिम विदाई

Image
चमोली – रैणी/तपोवन क्षेत्र में आई भीषण आपदा में जनपद चमोली पुलिस के 02 पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल  मनोज चौधरी एवं कांस्टेबल बलवीर सिंह गाड़िया जो तपोवन में सुरक्षा गार्द में तैनात थे।   इन दोनों पुलिसकर्मियों की मलवे की चपेट में आने सेनमृत्यु हो गयी थी। दोनों पुलिस कर्मीयों के शव बरामद किये गये हैं। एवं दोनों पुलिसकर्मियों के शवों की शिनाख्त हो गयी है। आज मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक  आशीष भारद्वाज  की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शोक सलामी देते हुए हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी को अंतिम विदाई दी गई। जनपद चमोली पुलिस परिवार दिवंगत हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी  के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हैं एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हैं। वही  कांस्टेबल बलवीर सिंह गाड़िया को  कल  बुधवार  10/02/21 को  पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जायेगी।

एसडीआरएफ ने रेणी गाँव के घरों का सामान सुरक्षित निकाला

Image
चमोली – आपदा से प्रभावित रेणी गाँव के प्रधान से गाँव की समस्याओं के बारे में पूछते एवम तत्काल ही एक ऑफिसर को समस्याओं का निराकरण करने का आदेश देते एस डी आर एफ के सेनानायक नवनीत भूल्लर।एस डी आर एफ के जवानों द्वारा रेणी गाँव घरों के सामान को सुरक्षित निकालने ओर मूलभूत  आवश्यकताओं को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है दैवीय आपदा  के तत्काल बाद  राज्य एवम देश की अनेक एजेंसियां रेस्कयू कार्य मे जुटी हुई है। जहां एक और सर्चिंग कार्य जारी है,वहीं दूसरी ओर टनल से मजदूरों को  सुरक्षित निकालने का प्रयास  भी युद्ध स्तर पर जारी है रेस्कयू कार्यों के साथ ही एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस  की सहायता एवम सर्चिंग हेतु लगातार रेणी  गावँ में बनी हुई है जहां रेस्कयू कार्यो के साथ ही ग्रामीणों के सामान को मलवे से  सुरक्षित निकाला जा रहा हैं। जोशीमठ के  रेणी गाँव के वे घर  जहां  त्रासदी के बाद मलवा फंसा  हुआ था वहां पहुंच कर  एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के  जवानों के द्वारा मलवा हटा कर सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया, खाद्यान्न को ...

सर्च व रेस्क्यू आपरेशन तेजी से है जारी

Image
 चमोली –मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का समय-समय पर सर्वे कराया जाय। एसडीआरएफ की टीमें भी संवेदनशील स्थानों के निकट तैनात की जाय।  आईआरएस के निदेशक डाॅ. प्रकाश चौहान ने जानकारी दी कि ताजी बर्फ के स्खलन से आपदा की संभावना जताई जा रही है। इसकी वजह से नदी के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई। अब स्थिति सामान्य है। एसओपी मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि सरकार की मंशा है कि लापता लोगों के परिजनों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इसकी प्रक्रिया तय करने के लिए जल्द ही एक एसओपी जारी की जाएगी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह, सांसद तीरथ सिंह रावत, उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री और चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने भी तपोवन आदि क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बात की। विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी तपोवन एवं रैणी मे आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।चमोली जिले में रविवार को आयी आपदा के दूसरे दिन भी रेस्क्यू आपर...

मजदूर झूम उठा जैसे उसे फिर से नई जिंदगी मिली

जोशीमठ – देखें वीडियो जब मजदूर को एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम ने मलबे में से बाहर निकाला तो खुशी के मारे कैसे झूम उठा  , एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस ने टनल के अंदर अत्यधिक मलवे ओर दलदल  से भरे टनल में रेस्कयू कर निकाला मजदूर को    जब मजदूर को एस डी आर एफ व आई टी बी पी की टीम ने  बाहर निकाला गया तो मजदूर का खुशी का ठिकाना ना रहा और  वह खुशी में झूम उठा क्योंकि उसे आज फिर से नया जीवन मिला 

नीति घाटी में ग्लेशियर टूटा हुआ काफी नुकसान

चमोली –  ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को हुआ भारी नुकसान  ग्लेशियर टूटने से हुआ हादसा इसमें पचास के करीब मजदूरों की बहने की सूचना हैं। इस सूचना पर जोशीमठ से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह द्वारा बताया गया कि उन्हें समय 10:55 बजे थाना जोशीमठ से सूचना मिली की रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने की सूचना पर टीम समय 1100 बजे रवाना हुई। श्रीमान सेनानायक महोदय के आदेशानुसार पोस्ट गौचर/श्रीनगर/रतूड़ा टीम अलर्ट दशा में है।  

कैलाश में शुरू हुआ ओमेगा कैंसर सेन्टर

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को हरिद्वार रोड जोगीवाला चौक स्थित कैलाश अस्पताल में कैलाश ओमेगा कैंसर सेन्टर का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केयर सेंटर की स्थापना से प्रदेश की बड़ी आवश्यकता की पूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती बीमारियों के स्वरूप को देखते हुए उनके उपचार के लिये भी समेकित प्रयासों की जरूरत है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता हमारे लिये चुनौती रही है। पर्वतीय क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये अनेक प्रयास किये गये हैं। इस दिशा में प्रभावी पहल की गई है। राज्य में अब तक 2200 चिकित्सकों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य केन्द्रों के सुद्ढीकरण के भी कारगर प्रयास किये गये हैं। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 आईसीयू बेड व 116 वेन्टीलेटर्स थे, अब बढ़कर 863 आईसीयू बेड व 695 वेन्टीलेटर्स हो गए हैं। उन्होंने एलोपेथी, आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों को आपसी समन्वय से कार्य क...

डम्फर खाई मे गिर एक घायल

Image
 चकराता – कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक डम्फर ग्राम मलऊ के पास नीचे खाई मे गिर गया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता मय फोर्स व एस डी आर एफ टीम चकराता के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।  मौके पर एक डम्फर UK07CA-1323 सडक से लगभग 40 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था,जिसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था मे फसा हुआ था, पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, घायल व्यक्ति की पहचान यूसूफ अली पुत्र मौ0 अली निवासी हरिपुर कालसी देहरादून उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई,  जिसे स्थानीय लोगों व एस डी आर एफ टीम की सहायता से 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। घटनास्थल माख्टी गाँव से 04 किमी आगे राजस्व क्षेत्र होने के कारण  सम्बन्धित को सूचना दी गयी है।

ढाई वर्ष का प्रेम विवाह, महिला ने लगाई फांसी

Image
 देहरादून –  थाना रायपुर को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि, एक महिला द्वारा अपने घर में फांसी लगाई गयी थी, जिसे उसके परिजनों द्वारा मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। इस सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, मौके पर मृतक महिला की पहचान पूजा उर्फ इनायत पत्नी शफीक निवासी: रिंग रोड, लाडपुर थाना रायपुर के रूप में हुई। मृतका के सम्बन्ध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतका ने ढाई वर्ष पूर्व शफीक से प्रेम विवाह किया था। आज प्रात: मृतका का किसी बात को लेकर अपने पति से झगडा हो गया था, जिसके पश्चात मृतका ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चूंकि मृतका के विवाह को ढाई वर्ष का समय हुआ था, इसलिये पंचायतनामें की कार्यवाही के लिए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

दून के झाझरा में बनेगी साइंस सिटी हुआ करार

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थित में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में साइंस सिटी देहरादून के लिए उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट) उत्तराखण्ड शासन एवं राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् (एनसीएसएम ) के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल एवं सचिव एनसीएसएम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। एनसीएसएम भारत सरकार के संस्कृत मंत्रालय की एक स्वायत्तशासी संस्था है जो देश में विज्ञान संग्रहालयों का निर्माण तथा संचालन करती है। साइंस सिटी देहरादून में विज्ञान धाम, झाझरा में विकसित होगी। साइंस सिटी लगभग चार वर्षों में बनकर तैयार हो जायेगी। 173 करोड़ रूपये की इस परियोजना के लिए 88 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार एवं 85 करोड़ रूपये राज्य सरकार वहन करेगी।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देहरादून में बनने वाले साइंस सिटी सबके आकर्षण का केन्द्र बने इसके लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। इसे निर्धारित समयावधि से पूर्व पूर्ण करने के प्रयास किये जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े प्रोजक्ट को पूरा करने के लिए दृढ़ ...

चारधाम कपाट खुलने की तिथियां घोषित होंगी

Image
ऋषिकेश – श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि  बसंत पंचमी 16 फरवरी  मंगलवार को पंचाग गणना के पश्चात विधि-विधान से नरेन्द्रनगर स्थित राजदरबार में  तय होगी।  प्रात: 9.30  बजे से  राजदरबार में  कपाट खुलने की तिथि घोषित किये जाने हेतु  समारोह शुरू  होगा । इसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का भी दिन निश्चित हो जायेगा।उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी। बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 11 मार्च  बृहस्पतिवार शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी जबकि  श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से  अक्षय तृतीया के दिन खुलते है।  तीर्थ पुरोहितों द्वारा नव संवत्सर के दिन शीतकालीन प्रवास मुखवा में श्री गंगोत्री धाम तथा  शीतकालीन प्रवास खरसाली में यमुना जयंती पर श्री यमुनोत्री धाम  के कपाट खुलने का समय तय किया जाता है।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु नरेंद्रनगर राजदरबार में प्रात: 9.30 बजे से  कार्यक्रम...