पुलवामा हमले में मारे गए शहीदो को दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि :आप
देहरादून – आम आदमी पार्टी के रायपुर विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि आज पूरा देश पुलवामा हमले में मारे गए शहीदो को नमन कर रहा,श्रद्धांजलि दे रहा है ।
हम भी ऐसे वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते जिन्होंने अपने देश के आन बान और शान के लिए,हमारी रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा ऐसे शहीद परिवारों को भी हम नमन करते जिन्होंने ऐसे वीर हमारे देश को दिए । ऐसे वीर जवानों पर हमे गर्व है हमारे वीर सैनिक सीमा पर अपनी जान की बाज़ी लगाते हैँ तभी हम देश वासी शांति और सुख से रह पा रहें हैँ.अमर शहीदो के इस सर्वोच्च बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते है।इस दौरान आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा,दुश्मनों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने के लिए ,हमारे वीर जवान हमेशा सीमाओं पर डटे रहते हैं। इन वीर जवानों की वजह से हम और देशवासी हमेशा महफूज़ रहते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में शामिल हुए ।इस अवसर पर आप कार्यकर्ता श्रीचंद आर्य, प्रीति गुप्ता, बॉबी गुप्ता, पवन नौटियाल, राजीव तोमर, समेत कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment