रेणी गाँव से श्रीनगर तक सर्चिग में लगी एस डी आर एफ
चमोली – तपोवन में दैवीय आपदा का आज पांचवें दिन पर एस डी आर एफ की आठ टीमें रेस्कयू अभियान में सम्मलित हैं। रेस्कयू कार्य के साथ ही एस डी आर एफ द्वारा रेणी गावँ से लेकर श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य किया जा रहा हैं।
सर्चिंग कार्य के लिए सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा एस डी आर एफ की आठ टीमों का गठन किया गया है वर्तमान में एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें सर्चिंग कार्य कर ही है, समय की महत्ता को देखते हुए और सर्चिंग को गति देने के लिए ड्रोन ओर मोटरवोट से भी सर्चिंग की जा रही है साथ ही एस डी आर एफ डॉग स्क्वार्ड टीम भी मौके पर पहुँची है। सभी संभावित स्थानों में सर्चिंग की जा रही है अलकनन्दा के तटों पर बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है।एस डी आर एफ फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग की जा रही है वर्तमान समय तक रेस्कयू बलों के द्वारा 34 शवों को सर्च कर लिया है अभियान जारी हैं।
Comments
Post a Comment