ऑनलाइन गेमिंग खेलने के शौका ने बनाया अपराधी

देहरादून –  पशुपति हाइट के पास एक महिला पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किया गया। प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी  राकेश गुसाईं द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी की गई व तत्काल पीड़िता के पति की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध  मुकदमा अपराध संख्या  63/21  धारा 307 आईपीसी  पंजीकृत किया गया।अभियुक्त की तलाश के लिए एक टीमें गठित की गई।


घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो घटनास्थल पर एक  प्रोजेक्ट फाइल मिली जिस पर एक व्यक्ति रजत (काल्पनिक नाम)का नाम अंकित था पुलिस टीम द्वारा तत्काल उस व्यक्ति की तलाश को मुखबिर लगाये गए व पीड़िता से गहन पूछताछ की परंतु पीड़िता द्वारा अज्ञात व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी ना होना व ना ही उस व्यक्ति को पहचानना बताया इससे पुलिस टीम की मुश्किल बढ़ती गई।  पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को तलाश करने का प्रयास किया गया किंतु आस पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास घटना के समय सक्रिय मोबाइल नंबरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया किंतु फिर भी कोई सफलता नहीं मिली है और ना ही जानलेवा हमले का उद्देश्य पता चल पाया इस बीच पुलिस टीम को सूचना  मिली कि पटेल नगर थाना क्षेत्र से एक 17 वर्षीय बालक जिसका नाम भी रजत (काल्पनिक नाम) है। जो घटना से कुछ समय पूर्व घर से प्रोजेक्ट फाइल बाइंडिंग करवाने गया था। वह गायब है जिसके संबंध में पटेलनगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत है, पुलिस द्वारा इस बालक के फोटो प्राप्त किये गए व  बालक रजत के तलाश का प्रयास किए गए व सीसीटीवी  का गहन अवलोकन करते हुए पुलिस टीम पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश पहुंची वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ करने व सीसीटीवी देखने पर व इस बालक के फोटो दिखाने पर जानकारी मिली की यह बालक शिमला जाने वाली बस में सवार हुआ है। इस पर उस बस के परिचालक का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उससे जानकारी की गई तो परिचालक द्वारा बताया गया कि बालक को शिमला बस स्टैंड पर उतारा गया हैं। इस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक नेहरू कॉलोनी राज विक्रम पंवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तत्काल शिमला भेजी गई टीम द्वारा शिमला में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए व आज सुबह रजत को शिमला स्थित एक गुरुद्वारा से बरामद कर लिया। पूछताछ में इस बालक के द्वारा बताया गया कि वह कक्षा 12 का छात्र है वह ऑनलाइन गेमिंग खेलने का शौकीन है वह अपना अधिकतर समय ऑनलाइन गेम खेलने में व्यतीत करता है, तथा साइबर वर्ल्ड में व्यस्त रहता हूंं।मुझे कथा वेब सीरीज पर नोबेल लिखने का शौक है। घटना के दिन घर से अपनी प्रोजेक्ट फाइल पर बाइंडिंग करवाने के लिए घर से निकला था। पैदल पैदल चलते हुए बंगाली कोठी के पास पहुंचा वहां उसे कारपेंटर का काम करते हुए लोग दिखाई दिए मैंने वहां से एक हथौड़ी उठाई व आगे चलता गया तभी  एक लड़की फोन पर बात करते हुए दिखाई दी तो उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया व जब वो लड़की नीचे गिरकर चिल्लाई तो मैं फाइल व हथौड़ी वही छोड़कर भाग गया और पैदल पैदल चलता रहा कारगी चौक से मैंने मेन रोड पकड़ी वह रात भर चलकर हरबर्टपुर होते हुए पांवटा साहिब पहुंचा वहां एक रात गुरुद्वारा में गुजारी वह अगली सुबह एक अनजान व्यक्ति से हजार रुपए लिए उससे स्वयं के लिए जूते खरीदे व बस में बैठ कर शिमला बस स्टैंड में उतर गया शिमला में पैदल-पैदल घूमता रहा वहां लोग मुझे खाना खिला देते थे लोगों ने मुझे घर जाने को भी कहा। मैं पूरे शिमला में पैदल-पैदल घूमता रहा घूम फिर कर एक ही जगह वापस आ जाता था मुझे लोगों ने कहा कि गुरुद्वारा में जाकर रहने खाने के लिए पता कर। मैं गुरुद्वारे के बाहर आया व मैने रहने के लिए कहा उन्होंने मुझे अन्दर बुलाया ही था कि आप लोग आ गए।मुझे नही पता कि मैंने ऐसे क्यों किया मैं अक्सर वर्चुअल वर्ल्ड समय व्यतीत करता हूं । पुलिस टीम द्वारा अत्यंत तीव्रता से एक टीम के तौर पर मैन्युअली कार्य करते हुवे बारीक से बारीक कड़ियों को आपस मे जोड़ते हुये ना सिर्फ एक ब्लाइंड केस का खुलासा किया गया। उक्त विधि विवादित किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है ।                           


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार