ढाई वर्ष का प्रेम विवाह, महिला ने लगाई फांसी

 देहरादून –  थाना रायपुर को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि, एक महिला द्वारा अपने घर में फांसी लगाई गयी थी, जिसे उसके परिजनों द्वारा मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। इस सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, मौके पर मृतक महिला की पहचान पूजा उर्फ इनायत पत्नी शफीक निवासी: रिंग रोड, लाडपुर थाना रायपुर के रूप में हुई।


मृतका के सम्बन्ध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतका ने ढाई वर्ष पूर्व शफीक से प्रेम विवाह किया था। आज प्रात: मृतका का किसी बात को लेकर अपने पति से झगडा हो गया था, जिसके पश्चात मृतका ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चूंकि मृतका के विवाह को ढाई वर्ष का समय हुआ था, इसलिये पंचायतनामें की कार्यवाही के लिए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार